मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फैलता जा रहा है. पिछले 10 दिन में 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सोमवार को भी मुरैना में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की है. बावजूद मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
जिले में कोरोना मरीजों की तादात 682 थी, जो बढ़कर 719 हो गई है. इसी तरह अब तक स्वस्थ होकर घर वापस आने वाले मरीजों की तादात कल तक 229 थी और आज भी 25 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 254 पर पहुंच गई है. हालांकि जो मरीज डिस्चार्ज कर घर भेजे जा रहे हैं, इनका फिर से चेकअप नहीं कराया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि डिस्चार्ज होते समय नेगेटिव है या पॉजिटिव.
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि ICMR की गाइडलाइन के मुताबिक 10 दिन में मरीज के अंदर कोरोना वायरस की क्षमता कम हो जाती है और वह पॉजिटिव होने पर भी किसी अन्य मरीज को संक्रमित नहीं कर सकेगा. गाइडलाइन के मुताबिक ही 10 दिन भर्ती रहने वाले मरीजों को किसी भी तरह का सिम्टम्स नहीं पाए जाने पर बिना चेकअप डिस्चार्ज किया जा रहा है.