ETV Bharat / state

ऐदल सिंह कंसाना का बैजनाथ कुशवाहा पर पलटवार, सिंधिया पर दिए बयान को बताया ओछी मानसिकता - Edel Singh Kanshana statement about Scindia

कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद से कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमले कर रही है, मंत्री ऐदल सिंह ने बैजनाथ कुशवाहा पर पलटवार करते हुए कहा है कि, सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी ओछी मानसिकता का प्रतीक है.

Edal Singh Kanshana and Baijnath Kushwaha
ऐदल सिंह कंषाना और बैजनाथ कुशवाह
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 12:21 PM IST

मुरैना। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद से कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमले कर रही है. कांग्रेस नेताओं के हालिया बयान देखे जाएं तो ये साफ होता है कि, कांग्रेस उपचुनाव में सिंधिया को टारगेट कर रही है. अब सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने सिंधिया को बीजेपी में सम्मान ना मिलने की बात कहकर भविष्य में पार्टी छोड़ने की बात कही है, जिस पर पीएचई मंत्री ऐदल सिंह ने पलटवार करते हुए बैजनाथ कुशवाहा के बयान को ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया है.

ऐदल सिंह कंसाना का बैजनाथ कुशवाहा पर पलटवार

सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने निशाना साधते हुए कहा था कि, सिंधिया मंच से श्रीमंत या महाराज ना बुलाए जाने पर तिलमिला जाते थे, वो अब सामान्य नेता बन कर रह गए हैं. सिंधिया को जो महाराज और श्रीमंत का सम्मान मिलता था, वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से बड़ा था. लेकिन भाजपा में ये कुछ भी नहीं है, कांग्रेस में थे, तब उन्हें ये सभी सम्मान मिल रहे थे, लेकिन अब भाजपा में ना तो श्रीमंत रहे, ना महाराज और ना ही मुख्यमंत्री बन पाए.

कांग्रेस विधायक पर पलटवार करते हुए ऐदल सिंह ने कहा है कि, सिंधिया देश के बड़े नेता हैं, उनका सम्मान कल भी जैसा था, वैसा ही आज है. रही बात श्रीमंत और महाराज की तो, चंबल के लिए वो हमेशा से महाराज और श्रीमंत रहे हैं. ये लोगों का उनके लिए सम्मान सूचक शब्द है और लोग उनके लिए इसका इस्तेमाल करते रहेंगे.

मुरैना। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद से कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमले कर रही है. कांग्रेस नेताओं के हालिया बयान देखे जाएं तो ये साफ होता है कि, कांग्रेस उपचुनाव में सिंधिया को टारगेट कर रही है. अब सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने सिंधिया को बीजेपी में सम्मान ना मिलने की बात कहकर भविष्य में पार्टी छोड़ने की बात कही है, जिस पर पीएचई मंत्री ऐदल सिंह ने पलटवार करते हुए बैजनाथ कुशवाहा के बयान को ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया है.

ऐदल सिंह कंसाना का बैजनाथ कुशवाहा पर पलटवार

सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने निशाना साधते हुए कहा था कि, सिंधिया मंच से श्रीमंत या महाराज ना बुलाए जाने पर तिलमिला जाते थे, वो अब सामान्य नेता बन कर रह गए हैं. सिंधिया को जो महाराज और श्रीमंत का सम्मान मिलता था, वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से बड़ा था. लेकिन भाजपा में ये कुछ भी नहीं है, कांग्रेस में थे, तब उन्हें ये सभी सम्मान मिल रहे थे, लेकिन अब भाजपा में ना तो श्रीमंत रहे, ना महाराज और ना ही मुख्यमंत्री बन पाए.

कांग्रेस विधायक पर पलटवार करते हुए ऐदल सिंह ने कहा है कि, सिंधिया देश के बड़े नेता हैं, उनका सम्मान कल भी जैसा था, वैसा ही आज है. रही बात श्रीमंत और महाराज की तो, चंबल के लिए वो हमेशा से महाराज और श्रीमंत रहे हैं. ये लोगों का उनके लिए सम्मान सूचक शब्द है और लोग उनके लिए इसका इस्तेमाल करते रहेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.