मुरैना। जिले में 27 हजार के करीब लाइसेंसी बंदूकधारी हैं. इसी बंदूक प्रेम पर अब विद्युत वितरण कंपनी की नजर पड़ गई हैं. कंपनी का उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए अधिकारियों ने नया रास्ता निकाला हैं. कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारियों की लिस्ट कलेक्टर कार्यालय भेजी हैं, जिन पर बिजली कंपनी का बकाया राशि हैं.
41 बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू
विद्युत वितरण कंपनी की बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में दो लाख उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए कंपनी की तरफ से बकायेदारों के कनेक्शन काटने, नोटिस जारी करने और बाकी कार्रवाई में कंपनी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसी के चलते कंपनी अब बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही हैं.
बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा के मुताबिक, कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजी हैं, जिन पर विभाग का लगभग 75 लाख रुपए बकाया हैं. संबंधित थानों की पुलिस को भी सूची भेजकर डिफाल्टर्स के बंदूक, पिस्टल और रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्त करने का अनुरोध किया गया हैं. अधिकारियों का कहना है कि बकाया राशि जमा नहीं हुई, तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
616 करोड़ रुपए बकाया बिल वसूलने के लिए विभाग ने काटे 1300 कनेक्शन
बकायेदारों के 38 ट्रांसफार्मर उतारे गए
विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि इन दिनों बकायदार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं. जिन उपभोक्ताओं ने किसी भी तरह से बिजली कंपनी का बकाया जमा नहीं किया है, उनके यहां जाकर ट्रांसफार्मर को हटाया जा रहा हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 39 लाख रुपये बकाया हैं, जिनमें से अभी तक 38 ट्रांसफार्मर उतारे जा चुके हैं.
बकायेदारों पर कुर्की की भी कार्रवाई हो सकती हैं
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर उपभोक्ता अपनी बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्पेशल कोर्ट में इस्तगासा पेश की जाएगी. इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी बकायेदारों के खिलाफ संपत्ति कुर्की करने की भी कार्रवाई करेगी.