ETV Bharat / state

लाखों पर करोड़ों बकाया! बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की फाइल बिजली विभाग ने कलेक्टर को भेजी

उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने नया रास्ता निकाला हैं. कंपनी अब बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही हैं.

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:05 PM IST

Action for cancellation of arms license of 41 defaulters started
शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई

मुरैना। जिले में 27 हजार के करीब लाइसेंसी बंदूकधारी हैं. इसी बंदूक प्रेम पर अब विद्युत वितरण कंपनी की नजर पड़ गई हैं. कंपनी का उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए अधिकारियों ने नया रास्ता निकाला हैं. कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारियों की लिस्ट कलेक्टर कार्यालय भेजी हैं, जिन पर बिजली कंपनी का बकाया राशि हैं.


41 बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू


विद्युत वितरण कंपनी की बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में दो लाख उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए कंपनी की तरफ से बकायेदारों के कनेक्शन काटने, नोटिस जारी करने और बाकी कार्रवाई में कंपनी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसी के चलते कंपनी अब बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही हैं.

बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा के मुताबिक, कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजी हैं, जिन पर विभाग का लगभग 75 लाख रुपए बकाया हैं. संबंधित थानों की पुलिस को भी सूची भेजकर डिफाल्टर्स के बंदूक, पिस्टल और रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्त करने का अनुरोध किया गया हैं. अधिकारियों का कहना है कि बकाया राशि जमा नहीं हुई, तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई
बकाया राशि जमा करने पर ही थाने से निकलेगी बंदूकविद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ता के शस्त्र लाइसेंस (एनओसी) जारी करेगी. लाइसेंस के आवेदन पुलिस प्रशासन प्रशासन की तरफ तभी बढ़ाएगी, जब बिजली कंपनी ने लिख दिया होगा कि लाइसेंस धारी पर बिजली उपभोक्ता का कोई पैसा बकाया नहीं है. वहीं पिछले साल पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान लाइसेंसी बंदूक थानों में जमा करवा ली थी. उसके बाद से कोरोना का प्रकोप होने के कारण ज्यादातर लोगों की बंदूक थाने में ही जमा हैं.

616 करोड़ रुपए बकाया बिल वसूलने के लिए विभाग ने काटे 1300 कनेक्शन


बकायेदारों के 38 ट्रांसफार्मर उतारे गए

विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि इन दिनों बकायदार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं. जिन उपभोक्ताओं ने किसी भी तरह से बिजली कंपनी का बकाया जमा नहीं किया है, उनके यहां जाकर ट्रांसफार्मर को हटाया जा रहा हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 39 लाख रुपये बकाया हैं, जिनमें से अभी तक 38 ट्रांसफार्मर उतारे जा चुके हैं.


बकायेदारों पर कुर्की की भी कार्रवाई हो सकती हैं

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर उपभोक्ता अपनी बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्पेशल कोर्ट में इस्तगासा पेश की जाएगी. इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी बकायेदारों के खिलाफ संपत्ति कुर्की करने की भी कार्रवाई करेगी.

मुरैना। जिले में 27 हजार के करीब लाइसेंसी बंदूकधारी हैं. इसी बंदूक प्रेम पर अब विद्युत वितरण कंपनी की नजर पड़ गई हैं. कंपनी का उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए अधिकारियों ने नया रास्ता निकाला हैं. कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारियों की लिस्ट कलेक्टर कार्यालय भेजी हैं, जिन पर बिजली कंपनी का बकाया राशि हैं.


41 बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू


विद्युत वितरण कंपनी की बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में दो लाख उपभोक्ताओं पर एक हजार करोड़ रुपए बकाया हैं, जिसकी वसूली के लिए कंपनी की तरफ से बकायेदारों के कनेक्शन काटने, नोटिस जारी करने और बाकी कार्रवाई में कंपनी को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसी के चलते कंपनी अब बकायेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही हैं.

बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा के मुताबिक, कंपनी ने ऐसे 41 शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजी हैं, जिन पर विभाग का लगभग 75 लाख रुपए बकाया हैं. संबंधित थानों की पुलिस को भी सूची भेजकर डिफाल्टर्स के बंदूक, पिस्टल और रिवाल्वर के लाइसेंस निरस्त करने का अनुरोध किया गया हैं. अधिकारियों का कहना है कि बकाया राशि जमा नहीं हुई, तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई
बकाया राशि जमा करने पर ही थाने से निकलेगी बंदूकविद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ता के शस्त्र लाइसेंस (एनओसी) जारी करेगी. लाइसेंस के आवेदन पुलिस प्रशासन प्रशासन की तरफ तभी बढ़ाएगी, जब बिजली कंपनी ने लिख दिया होगा कि लाइसेंस धारी पर बिजली उपभोक्ता का कोई पैसा बकाया नहीं है. वहीं पिछले साल पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान लाइसेंसी बंदूक थानों में जमा करवा ली थी. उसके बाद से कोरोना का प्रकोप होने के कारण ज्यादातर लोगों की बंदूक थाने में ही जमा हैं.

616 करोड़ रुपए बकाया बिल वसूलने के लिए विभाग ने काटे 1300 कनेक्शन


बकायेदारों के 38 ट्रांसफार्मर उतारे गए

विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि इन दिनों बकायदार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं. जिन उपभोक्ताओं ने किसी भी तरह से बिजली कंपनी का बकाया जमा नहीं किया है, उनके यहां जाकर ट्रांसफार्मर को हटाया जा रहा हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 39 लाख रुपये बकाया हैं, जिनमें से अभी तक 38 ट्रांसफार्मर उतारे जा चुके हैं.


बकायेदारों पर कुर्की की भी कार्रवाई हो सकती हैं

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर उपभोक्ता अपनी बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्पेशल कोर्ट में इस्तगासा पेश की जाएगी. इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी बकायेदारों के खिलाफ संपत्ति कुर्की करने की भी कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.