मुरैना। कांग्रेस नेता और संत आचार्य प्रमोद कृष्णन कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला. कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहते हुए उन्हें रावण के मामा मारीच, कंस और शकुनी के गुणों वाला इंसान बताया.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को खानदानी गद्दार बताते हुए कहा कि 1857 से आज तक लगातार इतिहास दोहराते आ रहे हैं और आज भी उस इतिहास को दोहरा कर अपनी सीट बचाने के लिए मां जैसी पार्टी कांग्रेस के साथ गद्दारी की, इसलिए आज लोकतंत्र को बचाने का समय है, संविधान को बचाने का समय है.
सुभाष चंद्र बोस जैसे अमर शहीदों के बलिदानों को बचाने का समय है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के समर्थन में कैलारस कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित आमसभा के दौरान लोगों से वोट मांगे.