मुरैना। शहर के एक व्यापारी के करीब सात लाख रुपए गबन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही करीब 4 लाख रुपए भी बरामद किया है, जबकि पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मामला पिछले दिनों का है, जब व्यापारी अंशु गोयल ने अपने मुनीम मनीष और कर्मचारी अर्जुन शाक्य को चांदी लेने के लिए आगरा भेजा था, लेकिन लौटते वक्त पैसों से भरा बैग चोरी हो गया. जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने मुनीम और कर्मचारी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
इस मामले में कर्मचारी और मुनीम के अलावा उसके दो दोस्तों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए व्यापारी के कर्मचारी अर्जुन और उसके साथी हरसू गुर्जर को गिरफ्तार कर करीब चार लाख रुपए बरामद किया है, जबकि मुनीम मनीष और एक अन्य आरोपी जॉनी की तलाश जारी है.