मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र में बीती रात लगन-फलदान कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए ग्वालियर स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना अम्बाह कस्बे के द्रोपदी गार्डन की है. हर्ष फायरिंग के दौरान किसकी राइफल से निकली गोली से ये हादसा हुआ है, फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है. अम्बाह थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खुशियों की फायरिंग में गई युवक की जान
जानकारी के अनुसार बीती रात अम्बाह कस्बे में स्थित द्रोपदी गार्डन में समाधिया परिवार के यहां लगन-फलदान कार्यक्रम था, जब रात को फलदान कार्यक्रम शुरू हुआ तो हाथ पर थाल रखते ही रिश्तेदार और परिजन अपनी-अपनी राइफल से हर्ष फायरिंग (A young man died in Harsh firing) करने लगे. इसी दौरान किसी राइफल से निकली गोली कार्यक्रम में मौजूद एक हलवाई तथा अन्य युवक को लग गई. गोली लगते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
घायलों को ग्वालियर ट्रामा सेंटर किया रेफर
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को वाहन में रखकर उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल मुरैना के डॉक्टर्स ने प्राथिमक उपचार के बाद दोनों को ग्वालियर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
हर्ष फायरिंग करने वाले की पुलिस को तलाश
मृतक का नाम हरिसिंह तोमर उम्र 26 वर्ष निवासी खांद का पुरा बताया गया है, घायल का नाम राजेश खटीक है. राजेश पेशे से हलवाई है. कार्यक्रम में तंदूर का काम करने गया था. ये हादसा किसकी राइफल से निकली गोली से हुआ है, फिलहाल यह बात अभी सामने नहीं आई है. अम्बाह थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.