मुरैना। मध्यप्रदेश में अब लॉक डाउन के दुष्परिणाम नजर आने लगे हैं. मुरैना की यादव कॉलोनी में रहने वाले एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. वो टिक्की का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था. लॉकडाउन के चलते उसके घर पर राशन नहीं होने पर हिम्मत टूट गई और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
हालांकि आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मुरैना की यादव कॉलोनी वार्ड 15 निवासी देवेंद्र राठौर का कहना है, कि वह पानी टिक्की और चाट का ठेला लगाता है, लेकिन जब से लॉक डाउन हुआ है, तब से उसका काम धंधा पूरी तरीके से बंद है.
इस धंधे के अलावा उसके पास आय का कोई साधन नहीं है, पिछले तीन-चार दिन से उसके घर पर राशन पूरी तरीके से खत्म हो गया था. उसके चार बच्चे हैं जो लगातार खाने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही पत्नी आरती भी उस पर कहीं से राशन लाने का दबाव बना रही थी. जब युवक को कहीं से राशन नहीं मिला तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
देवेंद्र राठौर की पत्नी और युवक का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह का कोई राशन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे पहले मुरैना के रहने वाले एक युवक की मौत आगरा के पास हो गई थी, जो कि लॉक डाउन के बाद दिल्ली से पैदल मुरैना के लिए निकला था.