मुरैना। जिले में कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद गुप्ता पॉजिटिव में शामिल हैं. वहीं सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ बाबू के दो बच्चे और जिला अस्पताल का सुरक्षा गार्ड की पत्नी और बच्चा भी पॉजिटिव में शामिल हैं. इसके अलावा छोन्दा गांव का एक व्यक्ति, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का एक,पोरसा का एक और कैलारस क्षेत्र का भी एक मरीज पॉजिटिव में शामिल है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1879 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1672 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 207 पर पहुंच गई है. वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 110925 है.