मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में गिरावट हुई है, सोमवार को देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में व्यवसायी, बैंक के कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं, वहीं कैलारस थाने में पदस्थ ASI की पत्नी और भांजा भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
एक मरीज कैलारस, एक मुरैना गांव का, एक उत्तमपुरा और एक जौरा का मरीज पॉजिटिव हैं, बता दें, रविवार को आई रिपोर्ट में कैलारस के 10 सब्जी विक्रेता पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वाले 186 लोगों के सैंपल लिए हैं. वहीं 7 मरीजों के मिलने के बाद, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1814 हो गई है, जिसमें से 1644 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 159 पर है, वहीं 11 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. मुरैना में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 1,09,592 है.