मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धी देखने को मिल रही है. वहीं देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1142 हो गई है. बता दें जिले में कर्फ्यू लगने के बाद भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
शहर में आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहीं देर रात को GRMC से 600 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 68 पॉजिटिव मरीज नए सामने आएं हैं. इन मरजों में से पुरानी हाउसिंग कालोनी के 8 लोग, स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स का हलवाई, दो दत्तपुरा, दो जौरा खुर्द, दो संजय कालोनी, पति पतनो सहित 4 इस्लामपुरा के सदस्य, तीन गोपालपुरा,8 सबलगढ़ के,9 रामपुर कलां के सदस्यों सहित 68 पॉजिटिव मरीज सामने आएं हैं.
कोरोना पॉजिटिव मरीज का पिछले 23 दिनों का आंकड़ा..
22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज
06 जुलाई को 36 मरीज
07 जुलाई को 115 मरीज
08 जुलाई को 08 मरीज
09 जुलाई को 00 मरीज
10 जुलाई को 101 मरीज
11 जुलाई को 00 मरीज
12 जुलाई को 31 मरीज
13 जुलाई को 98 मरीज
14 जुलाई को 68 मरीज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1142 पर पहुंच गया है, जिसमें से 708 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 434 पर पहुंच गई है, 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 101892 है वहीं अभी 1 लाख 72 हजार 753 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.