मुरैना। जिले में कोरोना वायरस ने आज फिर कहर बरपाया है. जिले में आज एक साथ 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज जिले में मिले हों. 56 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 404 हो गई है. हालांकि 162 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 244 है. कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13370 हो गई है. वहीं प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 564 हो गया है. 115 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 10199 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2607 मरीज एक्टिव हैं.