ETV Bharat / state

बीमारी के चलते 50 भेड़ों की मौत, 100 से अधिक बीमार - sheep died

मुरैना के तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है. पशु पालन करने वालों के लिए ये बीमारी एक पहेली बन कर रह गई है.

Sheep died due to unknown disease
अज्ञात बीमारी के चलते हुई भेड़ों की मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 4:48 PM IST

मुरैना। जिले की अम्बाह तहसील के पास तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. यह बीमारी भेड़ों में सोमवार की सुबह देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह भेड़ों को जंगल से चरा कर शाम को घर वापस आए, जब सुबह देखा कि तब 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी थी, वहीं 100 से अधिक भेड़ें बीमार थीं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है.

मुरैना बीमारी के चलते 50 भेड़ों की मौत

पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सालय विभाग मरे हुए भेडों का पोस्टमार्टम कराएं तभी पता चल पाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी की शुरुआत में पशु के पेट में सूजन हुई इसके बाद मुंह से लार टपकने लगी और खाना पीना छोड़ दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. पशुओं में फैली इस बीमारी से अंचल के ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है.

Sheep died due to unknown disease
अज्ञात बीमारी के चलते हुई भेड़ों की मौत
Illness became a puzzle for animal husbandry
पशु पालन करने वालों के लिए बीमारी बनीं पहेली

मुरैना। जिले की अम्बाह तहसील के पास तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. यह बीमारी भेड़ों में सोमवार की सुबह देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह भेड़ों को जंगल से चरा कर शाम को घर वापस आए, जब सुबह देखा कि तब 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी थी, वहीं 100 से अधिक भेड़ें बीमार थीं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है.

मुरैना बीमारी के चलते 50 भेड़ों की मौत

पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सालय विभाग मरे हुए भेडों का पोस्टमार्टम कराएं तभी पता चल पाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी की शुरुआत में पशु के पेट में सूजन हुई इसके बाद मुंह से लार टपकने लगी और खाना पीना छोड़ दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. पशुओं में फैली इस बीमारी से अंचल के ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है.

Sheep died due to unknown disease
अज्ञात बीमारी के चलते हुई भेड़ों की मौत
Illness became a puzzle for animal husbandry
पशु पालन करने वालों के लिए बीमारी बनीं पहेली
Intro:एंकर - मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के पास तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं। यह बीमारी भेड़ों में सोमवार की सुबह देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह भेड़ों को जंगल से चरा कर शाम को घर वापस आए। जब सुबह देखा कि 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, और 100 से अधिक भेड़ें बीमार है। वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है। पशु पालन करने वालों के लिए ये बीमारी एक पहेली बन कर रह गई है।


Body:वीओ- अम्बाह तहसील की उसैत घाट रोड स्थित तोर कुंभ गाँव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है,जबकि 100 के करीब भेड़ें बीमार है।तोर कुंभ गाँव निवासी मुरारी खटीक की 18 भेड़ें,सियाराम की 12 भेड़ें और विसंभर खटीक की 9 भेड़ें व एक बकरी की मौत हो गई है।इसके अलावा अन्य पशु पालन की भेड़ें शामिल है। पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सालय विभाग मरे हुए भेडों का पोस्टमार्टम कराएं तभी पता चल पाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि उनके पशु अचानक ही अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गए हैं। जिसमें से 50 की मौत हो चुकी है, और 1 सैकड़ा से अधिक भेड़ें अभी भी इस बीमारी की चपेट में है। बीमारी की शुरुआत में पशु के पेट में सूजन हुई इसके बाद मुंह से लार टपकने लगी और खाना पीना छोड़ दिया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। पशुओं में फैली इस बीमारी से अंचल के ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है।


Conclusion:बाइट1 - शकुंतला - महिला पशु पालक।
बाइट2 - मुरारी खटीक - भेड़ पालक।
Last Updated : Feb 10, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.