मुरैना। जिले की अम्बाह तहसील के पास तोर कुंभ गांव में अज्ञात बीमारी के चलते 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक भेड़ें बीमार हैं. यह बीमारी भेड़ों में सोमवार की सुबह देखने को मिली. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना की तरह भेड़ों को जंगल से चरा कर शाम को घर वापस आए, जब सुबह देखा कि तब 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी थी, वहीं 100 से अधिक भेड़ें बीमार थीं. वहीं सूचना देने के बावजूद भी कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया है.
पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सालय विभाग मरे हुए भेडों का पोस्टमार्टम कराएं तभी पता चल पाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी की शुरुआत में पशु के पेट में सूजन हुई इसके बाद मुंह से लार टपकने लगी और खाना पीना छोड़ दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. पशुओं में फैली इस बीमारी से अंचल के ग्रामीणों में खौफ का माहौल व्याप्त है.