मुरैना। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस मुरैना में लगातार कार्रवाई कर रही है, पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है. इसका साथ ही वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये शराब राजस्थान के धौलपुर से मुरैना लाई जा रही थी. शराब की पेटी के ऊपर सब्जियों की कैरेट रखे हुए थे. शराब की कीमत 2 लाख और वाहन की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.