ETV Bharat / state

कलेक्टर के निर्देश पर 45 आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई - 45 habitual criminal district Badar in 3 weeks

मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 45 आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है. इन सभी अपराधियों को 1 साल के लिए मुरैना के साथ-साथ पड़ोसी जिले भिंड, ग्वालियर, श्योपुर और शिवपुरी जिले से भी बाहर कर दिया है.

45 habitual criminal district Badar, SP gave report to collector
45 आदतन अपराधी जिला बदर, एसपी ने कलेक्टर को दिया था प्रतिवेदन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:50 PM IST

मुरैना। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की अनुशंसा के बाद कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने पिछले 3 सप्ताह में 45 आदतन अपराधियों को जिला बदर की कार्रवाई की है. दरअसल एसपी सुनील कुमार पांडे ने 145 बदमाशों को जिला बदर करने की सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी थी. जिसमें से पहली लिस्ट में 14 बदमाशों को जिला बदर किया गया, वहीं दूसरी लिस्ट में 22 बदमाशों को जिला बदर किया गया. तीसरी लिस्ट में 6 बदमाशों को और अब 3 बदमाशों को भी जिला बदर किया गया है.

  • 3 बदमाशों को किया जिला बदर

मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने जिन 3 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है, उनमें से टेंटरा थाना क्षेत्र के खोह गाँव के गब्बर रावत और सरायछौला थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के राहुल गुर्जर और सरायछौला थाना क्षेत्र के कैथोदा गांव निवासी रामू गुर्जर इन 3 आदतन अपराधियों को मुरैना जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर, भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से 1 साल के लिए बाहर कर दिया.

  • सबसे पहले ये 14 बदमाशों को किया जिला बदर

एसपी सुनील कुमार पांडे द्वारा 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 16 फरवरी को 14 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें से उत्तमपुरा निवासी गोकुल प्रसाद उर्फ गोपी जाटव,सबलगढ़ थाना क्षेत्र के पंचमुखी निवासी राजू कुशवाहा, सबलगढ़ के लंकेजरा गांव निवासी वीरेंद्र धाकड़, सबलगढ़ के खार नाला निवासी अशोक बाल्मिक, पोरसा के पद्दु का पूरा गांव निवासी चरण सिंह सखबार,पोरसा के पियनी गाँव निवासी राकेश उर्फ छोटेलाल सखबार, पोरसा के भजपुरा गांव निवासी सोनू तोमर,सिहोनियां थाना क्षेत्र के लल्लू बसई गांव निवासी दलवीर सिंह तोमर,सिहोनियां के रुआरिया गांव निवासी अतर सिंह सखबार,सिहोनिया के खरकपुरा गांव निवासी सोनू तोमर,सिहोनियां गांव निवासी महेश लखेरा, सरायछोला थाना क्षेत्र के कुंजमन का पुरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर,सरायछोला के जारह गांव निवासी कुंवर पाल कुशवाहा,जारह गांव निवासी विनोद कुशवाहा के नाम शामिल हैं. इन 14 बदमाशों एक साल के लिए मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

  • दूसरी बार 22 बदमाशों को किया जिला बदर

एसपी सुनील कुमार पांडे ने 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 18 फरवरी को 22 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें से दिमनी थाना क्षेत्र के थोगापुरा गांव निवासी भूरे उर्फ भूरा खान,पोरसा क्षेत्र के नंदपुरा गांव निवासी संतोष तोमर,सिहोनियां थाना क्षेत्र के हनुमान का पुरा गांव निवासी रामवीर सखवार, सिहोनिया निवासी अमर सिंह, सिहोनियां निवासी रामकेश सखवार,पांचोली गांव निवासी मनोज उर्फ अजीत सिंह तोमर,सिहोनियां निवासी कल्लू तोमर,बघेल का पुरा गांव निवासी महावीर सखबार,जारह गांव निवासी महेंद्र कुशवाह, माता बसैया गांव निवासी शिवसिंह उर्फ शिब्बू,सुमावली थाना क्षेत्र के गढ़ीखेरा निवासी जितेंद्र कुशवाहा, नूराबाद निवासी धनिया उर्फ धनीराम कुशवाहा, नूराबाद निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र उर्फ भर्रा जाटव,नगरा थाना क्षेत्र के रजौधा गांव निवासी टाटा उर्फ उमेद सिंह तोमर,टेंटरा निवासी हरिसिंह जाटव,गढ़ीखेरा निवासी अतिपाल कुशवाहा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर जनकपुर निवासी पुलंदर गुर्जर,रामपुर कलां निवासी सुरेश जाटव, जिगनी गांव निवासी कैलाशी राठौर, नगरा निवासी राघवेंद्र सिंह तोमर,सरायछोला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव निवासी टिंकू उर्फ रविंद्र जाटव,सराय छोला थाना क्षेत्र के बंधा गाँव निवासी रवि धोबी के नाम शामिल है. इन 22 बदमाशों को एक साल के लिए मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

गुंडे बदमाशों पर प्रशासन सख्त, 3 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई

  • तीसरी लिस्ट में 6 बदमाशों को किया जिला बदर

मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे द्वारा 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 6 मार्च को 6 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें दिमनी थाना क्षेत्र का चांदपुर गांव निवासी श्रीराम शर्मा,जख़ौनागढ़ी गाँव निवासी राजू उर्फ राजवीर तोमर,भोलाराम का पुरा गाँव निवासी जगदीश केवट, कैलारस थाना क्षेत्र का नेपरी गाँव निवासी वीरेंद्र धाकड़,नेपरी गांव निवासी रामनिवास उर्फ मोटा कुशवाह और टेंटरा थाना क्षेत्र का शाहपुरा गांव निवासी जगन्नाथ गुर्जर नाम शामिल है. इन आदतन अपराधियों को मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

मुरैना। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की अनुशंसा के बाद कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने पिछले 3 सप्ताह में 45 आदतन अपराधियों को जिला बदर की कार्रवाई की है. दरअसल एसपी सुनील कुमार पांडे ने 145 बदमाशों को जिला बदर करने की सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी थी. जिसमें से पहली लिस्ट में 14 बदमाशों को जिला बदर किया गया, वहीं दूसरी लिस्ट में 22 बदमाशों को जिला बदर किया गया. तीसरी लिस्ट में 6 बदमाशों को और अब 3 बदमाशों को भी जिला बदर किया गया है.

  • 3 बदमाशों को किया जिला बदर

मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने जिन 3 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है, उनमें से टेंटरा थाना क्षेत्र के खोह गाँव के गब्बर रावत और सरायछौला थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के राहुल गुर्जर और सरायछौला थाना क्षेत्र के कैथोदा गांव निवासी रामू गुर्जर इन 3 आदतन अपराधियों को मुरैना जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर, भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से 1 साल के लिए बाहर कर दिया.

  • सबसे पहले ये 14 बदमाशों को किया जिला बदर

एसपी सुनील कुमार पांडे द्वारा 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 16 फरवरी को 14 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें से उत्तमपुरा निवासी गोकुल प्रसाद उर्फ गोपी जाटव,सबलगढ़ थाना क्षेत्र के पंचमुखी निवासी राजू कुशवाहा, सबलगढ़ के लंकेजरा गांव निवासी वीरेंद्र धाकड़, सबलगढ़ के खार नाला निवासी अशोक बाल्मिक, पोरसा के पद्दु का पूरा गांव निवासी चरण सिंह सखबार,पोरसा के पियनी गाँव निवासी राकेश उर्फ छोटेलाल सखबार, पोरसा के भजपुरा गांव निवासी सोनू तोमर,सिहोनियां थाना क्षेत्र के लल्लू बसई गांव निवासी दलवीर सिंह तोमर,सिहोनियां के रुआरिया गांव निवासी अतर सिंह सखबार,सिहोनिया के खरकपुरा गांव निवासी सोनू तोमर,सिहोनियां गांव निवासी महेश लखेरा, सरायछोला थाना क्षेत्र के कुंजमन का पुरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर,सरायछोला के जारह गांव निवासी कुंवर पाल कुशवाहा,जारह गांव निवासी विनोद कुशवाहा के नाम शामिल हैं. इन 14 बदमाशों एक साल के लिए मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

  • दूसरी बार 22 बदमाशों को किया जिला बदर

एसपी सुनील कुमार पांडे ने 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 18 फरवरी को 22 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें से दिमनी थाना क्षेत्र के थोगापुरा गांव निवासी भूरे उर्फ भूरा खान,पोरसा क्षेत्र के नंदपुरा गांव निवासी संतोष तोमर,सिहोनियां थाना क्षेत्र के हनुमान का पुरा गांव निवासी रामवीर सखवार, सिहोनिया निवासी अमर सिंह, सिहोनियां निवासी रामकेश सखवार,पांचोली गांव निवासी मनोज उर्फ अजीत सिंह तोमर,सिहोनियां निवासी कल्लू तोमर,बघेल का पुरा गांव निवासी महावीर सखबार,जारह गांव निवासी महेंद्र कुशवाह, माता बसैया गांव निवासी शिवसिंह उर्फ शिब्बू,सुमावली थाना क्षेत्र के गढ़ीखेरा निवासी जितेंद्र कुशवाहा, नूराबाद निवासी धनिया उर्फ धनीराम कुशवाहा, नूराबाद निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र उर्फ भर्रा जाटव,नगरा थाना क्षेत्र के रजौधा गांव निवासी टाटा उर्फ उमेद सिंह तोमर,टेंटरा निवासी हरिसिंह जाटव,गढ़ीखेरा निवासी अतिपाल कुशवाहा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर जनकपुर निवासी पुलंदर गुर्जर,रामपुर कलां निवासी सुरेश जाटव, जिगनी गांव निवासी कैलाशी राठौर, नगरा निवासी राघवेंद्र सिंह तोमर,सरायछोला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव निवासी टिंकू उर्फ रविंद्र जाटव,सराय छोला थाना क्षेत्र के बंधा गाँव निवासी रवि धोबी के नाम शामिल है. इन 22 बदमाशों को एक साल के लिए मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

गुंडे बदमाशों पर प्रशासन सख्त, 3 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई

  • तीसरी लिस्ट में 6 बदमाशों को किया जिला बदर

मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे द्वारा 145 आदतन अपराधियों के भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 6 मार्च को 6 आदतन अपराधियों को 1 साल के लिए जिला बदर किया था. जिनमें दिमनी थाना क्षेत्र का चांदपुर गांव निवासी श्रीराम शर्मा,जख़ौनागढ़ी गाँव निवासी राजू उर्फ राजवीर तोमर,भोलाराम का पुरा गाँव निवासी जगदीश केवट, कैलारस थाना क्षेत्र का नेपरी गाँव निवासी वीरेंद्र धाकड़,नेपरी गांव निवासी रामनिवास उर्फ मोटा कुशवाह और टेंटरा थाना क्षेत्र का शाहपुरा गांव निवासी जगन्नाथ गुर्जर नाम शामिल है. इन आदतन अपराधियों को मुरैना जिले की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी जिले ग्वालियर,भिंड श्योपुर और शिवपुरी की सीमा से भी 1 वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.