मुरैना। अंचल में आसमान से आग बरसना शुरू हो गई. गुरुवार को जिले में तापमान 41 डि्ग्री तक पहुंच गया. पिछले कई दिनों से तापमान में बढोत्तरी दर्ज की गई, शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री की लिमिट को पार कर 42 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान के बढ़ने के साथ ही गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई हैं. जिससे दिन के समय में लोगों को लू लगने का खतरा बना हुआ है.
इस बढ़ती गर्मी का फसल पर भी असर दिखाई दे रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक खड़ी गेहूं की फसल पर बढ़ती गर्मी का असर दिखाई देख. गेहूं की फसल में छोटा दाना होने की संभावना बताई जा रही है. अंचल में पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री से 41 डिग्री के आसपास चल रहा था. साथ ही रात का तापमान स्थिर था.
शुक्रवार को गर्मी के तेवर कड़े हो गए और दिन का तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान बढ़ने से वातावरण गर्म हो गया है.व दोपहर 12 बजे से शहर की व्यस्तम सड़कों पर ट्रैफिक कम हो गया है. अचानक गर्मी बढ़ने से लोग परेशान है और इस गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के मुताबिक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर इस बढ़ती गर्मी का बुरा असर हो सकता है. गेहूं का छोटा दाना होने की संभावना बताई जा रही है.