ETV Bharat / state

मुरैना में मिले 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज, SAF का जवान भी शामिल - 23 corona positive cases

मुरैना जिले में एक साथ 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों को मिलाकर अब जिले में 195 कोरोना संक्रमण के मरीज हो गए हैं, जिनमें से 146 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

morena
मुरैना में मिले 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:03 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी के एक बार फिर से बड़ी तादात में मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. मुरैना जिले में पहली बार एक साथ 23 मरीज पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. इससे पहले एक साथ 14 मरीज मिले थे, पर ये पहला मामला है जब एक ही दिन में मुरैना से 23 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुरैना में मिले 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज वो हैं जिनके परिजन या फिर उनके संपर्क के लोग 2 दिन पूर्व पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 15 लोगों को पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 2 मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है.

डीआरडीओ से आई 76 लोगों की रिपोर्ट में से 21 पॉजिटिव मरीज निकले, वहीं देर रात जीआरएमसी से आई रिपोर्ट में भी 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 23 मरीजों में से 15 मरीज ऐसे हैं जो अपने ही परिवार के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए.

20 जून को सुभाष नगर का हेयर सेलून वाला पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी सहित 5 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं गणेशपुरा में फेरीवाला के दो लोग पॉजिटिव आए हैं. गणेशपुरा में रहने वाला ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले युवक के घर के 6 से अधिक लोग सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सदर बाजार, इस्लामपुरा, शंकर बाजार, नैनागढ़ रोड, दत्त पुरा, पीपल वाली माता के पास रहने वाले एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं जिला पंचायत के 2 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही एक SAF का जवान भी पॉजिटिव निकला है. 23 मरीजों को मिलाकर अब जिले में 195 मरीज पॉजिटिव हैं, जिनमें से 146 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुंच गई है.

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी के एक बार फिर से बड़ी तादात में मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. मुरैना जिले में पहली बार एक साथ 23 मरीज पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. इससे पहले एक साथ 14 मरीज मिले थे, पर ये पहला मामला है जब एक ही दिन में मुरैना से 23 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुरैना में मिले 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज वो हैं जिनके परिजन या फिर उनके संपर्क के लोग 2 दिन पूर्व पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 15 लोगों को पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन सभी मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 2 मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है.

डीआरडीओ से आई 76 लोगों की रिपोर्ट में से 21 पॉजिटिव मरीज निकले, वहीं देर रात जीआरएमसी से आई रिपोर्ट में भी 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 23 मरीजों में से 15 मरीज ऐसे हैं जो अपने ही परिवार के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए.

20 जून को सुभाष नगर का हेयर सेलून वाला पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी सहित 5 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं गणेशपुरा में फेरीवाला के दो लोग पॉजिटिव आए हैं. गणेशपुरा में रहने वाला ज्वैलरी की दुकान पर काम करने वाले युवक के घर के 6 से अधिक लोग सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सदर बाजार, इस्लामपुरा, शंकर बाजार, नैनागढ़ रोड, दत्त पुरा, पीपल वाली माता के पास रहने वाले एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं जिला पंचायत के 2 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही एक SAF का जवान भी पॉजिटिव निकला है. 23 मरीजों को मिलाकर अब जिले में 195 मरीज पॉजिटिव हैं, जिनमें से 146 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.