मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं GRMC से आई रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन मरीजों में से कांग्रेस नेता रामलखन डंडोतिया, पूर्व CMHO, उनकी पत्नी, बाल संप्रेक्षण गृह के 6 अपचारी बालक, मुरैना BRCC शिवराज सिंह पॉजिटिव निकले हैं. इनके अलावा सिंधी कॉलोनी की एक महिला, जौरा नवोदय स्कूल के शिक्षक की बेटी, दिमनी के दो लोग, अम्बाह क्षेत्र के दो लोग भी पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों के संक्रमित मिलने के बाद ये आकंड़ा 2100 हो गया है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2100 हो गई है, जिसमें से 1954 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 146 है, वहीं 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 135830 है और अभी तक 1 लाख 85 हजार 849 की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.