मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, आज GRMC से आई रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और गणेशपुरा के एक परिवार के 9 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं.
इसके अलावा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का एक शिक्षक, सुभाष नगर का एक, गल्लामंडी के पास एक, संजय कॉलोनी का एक, पीपल वाली माता के पास एक, दिमनी का एक और पोरसा का भी एक मरीज पॉजिटिव निकला है. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2158 पर पहुंच गया है.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2179 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2020 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 137 पर पहुंच गई है, वहीं 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 197292 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 87 हजार 811 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.