मुरैना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन मरीजों में बानमौर स्थित जाली बनाने वाली फैक्ट्री का एक कर्मचारी भी शामिल है.
इसके अलावा पुरानी हाउसिंग कॉलोनी निवासी ठेकेदार उसकी पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव हैं, वहीं पोरसा क्षेत्र के 5 लोग, टुडीला के दो लोग, दिमनी क्षेत्र का एक और दो पोर्टल पर पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1997 हो गई है, जिले के रहने वाले एक कोरोना मरीज की दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1997 हो गई है, जिसमें से 1874 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है, अब तक 12 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 134074 है और अभी तक 1 लाख 84 हजार 593 की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.