ETV Bharat / state

मुरैना: चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की डेढ़ क्विंटल चांदी, कीमत लगभग 45 लाख - चुनाव आयोग

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव दल की टीम ने एक कार से 150 किलो चांदी जैसी धातु से बने जेवरात पकड़े गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है. गहनों के साथ पकड़े गए आरोपी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

सुमावली में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई चांदी
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 5:34 PM IST

मुरैना। जिले में आचार संहिता उल्लघंन के मामले लगातार सामने आ रह हैं. सुमावली विधानसभा की चुनावी दल टीम ने नेशनल हाइवे तीन की अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग के दौरान एक कार से 150 किलो चांदी जैसी धातु से बने जेवरात पकड़े गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है. गहनों के साथ पकड़े गए आरोपी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

निर्वाचन विभाग की टीम ने बताया कि इन गहनों को सबलगढ़ से मधुरा ले जाया जा रहा था. टीम ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है. आशंका जताई जा रही है कि सबलगढ़ के आसपास आदिवासी बाहुल्यता है. जिसके चलते इस बात का अंदेशा है कि ये गहने उन्हें बांटे जा सकते थे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जबकि पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है.

सुमावली में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 15 किलो चांदी

सुमावली विधानसभा प्रभारी डॉ. हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले की अर्तराज्यीय सीमा पर जांच दल सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इस बार आचार संहिता उल्लघंन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी मुरैना में गहनों और पैसों के साथ कई लोग पकड़े गए हैं.

मुरैना। जिले में आचार संहिता उल्लघंन के मामले लगातार सामने आ रह हैं. सुमावली विधानसभा की चुनावी दल टीम ने नेशनल हाइवे तीन की अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग के दौरान एक कार से 150 किलो चांदी जैसी धातु से बने जेवरात पकड़े गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है. गहनों के साथ पकड़े गए आरोपी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

निर्वाचन विभाग की टीम ने बताया कि इन गहनों को सबलगढ़ से मधुरा ले जाया जा रहा था. टीम ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है. आशंका जताई जा रही है कि सबलगढ़ के आसपास आदिवासी बाहुल्यता है. जिसके चलते इस बात का अंदेशा है कि ये गहने उन्हें बांटे जा सकते थे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जबकि पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है.

सुमावली में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 15 किलो चांदी

सुमावली विधानसभा प्रभारी डॉ. हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले की अर्तराज्यीय सीमा पर जांच दल सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इस बार आचार संहिता उल्लघंन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी मुरैना में गहनों और पैसों के साथ कई लोग पकड़े गए हैं.

Intro:एंकर - मुरैना में आचार सहिंता के दौरान गठित अंर्तराजजीय सीमा व जिले की सीमा पर तैनात दल (एसएसटी) और उड़न दस्ता दल (एफएसटी) की कार्यवाई लगातार जारी है। शुक्रवार व शनिवार की रात को सुमावली विधानसभा की चुनावी दल टीम ने नेशनल हाइवे -3 पर स्थित अल्लाबेली चौकी पर चैकिंग करने के दौरान मथुरा की तरफ से आने वाली अर्टिका कार एमपी06सीए 9842 को रोककर जब कार की तलाशी ली गई तब कार से लगभग 150 किलो चांदी जैसी धातु से बने जेवरात पकड़े।जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है।इन गहनों को मथुरा से सबलगढ़ ले जाया जा रहा था।पकड़े गए तीनों लोग अभी तक गहनों के बारे में सही जानकारी नही दे पा रहे है की आदिवासी इलाकों में ये गहनें बांटने के लिए ले जाये जा रहे थे।जिसके चलते गहनों को जब्त कर पकड़े गए तीनों लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है।




Body:वीओ - निर्वाचन कल के दौरान 150 किलो चांदी जैसे धातु के गहनों के 5 बैगों को जप्त कर लिया है,ओर आयकर की टीम को सूचना दी गई है।वहीं अधिकारियों ने तीनों लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है कि यह आभूषण कहाँ जा रहे थे।अधिकारियों के अनुसार बताया गया है कि कहीं ये आभूषण आदिवासी क्षेत्र में बांटने के लिए तो नही ले जा रहे थे।इस लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।चूंकि सबलगढ़ निवासी व्यपारी आरिफ खान के अनुसार यह माल सबलगढ़ ले जा रहे थे।सबलगढ़ क्षेत्र के आसपास आदिवासियों के गाँव आते है।इसलिए ये आंशका भी जताई जा रही है।


Conclusion:बाईट - डॉ, हरविंदर सिंह - जांच दल सुमावली विधानसभा प्रभारी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.