मुरैना| बानमोर थाना पुलिस ने एलइडी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दिल्ली से इंदौर जा रहे ट्रक से 2 लाख 25 हजार की एलईडी चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से 1 लाख 80 हजार का माल भी बरामद किया. पुलिस चोरों से गैंग के दूसरे सदस्यों का पता लगा रही है.
11 मार्च की रात को बदमाशों ने नेशनल हाईवे-3 पर चलते हुए ट्रक से 11 एलईडी चोरी की थीं. घटना के बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए चोरों की पहचान बड़ापुरा के राजवीर कुशवाह, सुनील, गोपाल और यशपाल कुशवाह के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 एलईडी बरामद की हैं. चोरों ने एलईडी को जमीन में गाड़ कर रखा था. पुलिस को इन चोरों के हाईवे पर हुई दूसरी चोरी की घटनाओं से जुड़े होने का संदेह है.