मंदसौर। कोरोना वायरस से लड़ रहे मंदसौर के एक और युवक ने जंग जीत ली है. युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया है. 21 दिन का क्वॉरेंटाइन टाइम पूरा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे घर रवाना कर दिया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बसे बोलिया गांव का यह युवक रोजगार के सिलसिले में दिल्ली गया था, इसके बाद लौटने पर वह पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शुरुआती दौर के संक्रमित हुए सभी छह मरीजों के ठीक होने के बाद सभी की घर वापसी हो गई है.
जिला अस्पताल के सामने बने सिद्धि विनायक कोविड हॉस्पिटल में उक्त युवक का इलाज जारी था. उसकी घर वापसी के बाद जिला प्रशासन ने ठीक हुए सभी छह मरीजों के निवास क्षेत्रों को मंगलवार शाम कंटेंटमेंट एरिया से मुक्त कर उन्हें खोल दिया है. वहीं एक बार फिर 27 में से चार नए लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट होने की पुष्टि हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.