मंदसौर। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के बीपीएल चौराहे पर 24 जुलाई की रात हुए हिट एंड रन मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को टक्कर मारने वाले कार चालक पीयूष डोसी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने युवक की कार भी बरामद कर ली है, देर रात युवक सड़क किनारे बैठी एक खानाबदोश महिला को टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया था, इस मामले में चार दिन बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.
कोतवाली पुलिस ने काफी छानबीन के बाद मजदूर महिला को टक्कर मारने वाले कार चालक को पकड़ा, दोपहर बाद पुलिस ने नाकोड़ा नगर निवासी युवक पीयूष डोसी को हिरासत में लेकर उसकी कार को सीसीटीवी फुटेज मिलान किया जिससे मामले की पुष्टि हो गई, इस कड़ी में पूछताछ के बाद युवक ने भी अपनी कार से महिला की टक्कर होने की बात कबूल कर ली है.
सिटी कोतवाली थाना के टीआई शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी युवक नूतन स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने आता रहता है और उस दिन भी कार से जाते वक्त सड़क के किनारे बैठे खानाबदोश मजदूरों के जत्थे में मौजूद महिला उसकी कार से टकरा गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अब उस पर कार्रवाई की है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के दौरान उपयोग हुई कार को भी जब्त कर लिया है.