ETV Bharat / state

मंदसौर: बिना चलाए बंद पड़े हैंडपंप से निकलने लगा पानी, ग्रामीणों में खुशी की लहर - wave of happiness among villagers

मंदसौर जिले में लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश से किसानों की फसलें लहलहा उठी हैं. वहीं ग्राम बहादरी में पिछले तीन महीने से बंद पड़ा हैंडपंप फिर से चालू हो गया है, जिसके बाद से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है.

Water is coming out of the hand pump without running
बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:55 PM IST

मंदसौर। झमाझम बारिश से एक तरफ अंचल में खड़ी फसलें लहलहा उठी हैं, वहीं पिछले तीन महीने से बंद पड़े ग्राम बहादरी का हैंडपंप फिर से चालू हो गया है. जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. हैंडपंप से बिना चलाए ही पानी निकल रहा है.

Water is coming out of the hand pump without running
बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी

बारिश होने से बंद हैंडपंप से निकलने लगा पानी

जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम बहादरी के इस हैंडपंप से साल के 11 महीने बिना चलाए ही पानी की धारा अनवरत बहती रहती है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण ये हैंडपंप पिछले तीन महीने से बंद पड़ा था. बारिश होने के बाद गुरुवार के दिन से ये हैंडपंप फिर चालू हो गया, हैंडपंप से पानी निकलता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई.

बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी

हैंडपंप को बिना चलाए निकलने लगा पानी

जल संकट के मद्देनजर ग्राम बहादरी में 14 साल पहले पीएचई विभाग ने इस पंप को खुदवाया था. भीषण गर्मी के मौसम में खुदे इस पंप से मीठा और पीने योग्य पानी निकलने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिली. हालांकि उस समय इस पंप को हाथ से चलाकर ही पानी निकालना पड़ता था, लेकिन कुछ दिनों बाद हुई बारिश से इस पंप से बिना चलाए ही पानी निकलने लगा, तब से हर साल ये पंप साल के 11 महीने बिना चलाए जल की धाराएं फेंकता है.

ये भी पढ़े- खेल दिवस: देश-दुनिया में परचम लहराने के बाद अब ओलंपिक पर नीलू की 'नजर'

इस पंप का पानी पूरी तरह से साफ और शुद्ध, पीने योग्य होने से गांव के तमाम लोग इसे पीते हैं. बारिश नहीं होने से इस साल ये पंप तीन महीने से बंद था, ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल था, लेकिन पिछले दिन हुई झमाझम बारिश के बाद इसमें एक बार फिर से जल धाराएं बहने लगी हैं.

मंदसौर। झमाझम बारिश से एक तरफ अंचल में खड़ी फसलें लहलहा उठी हैं, वहीं पिछले तीन महीने से बंद पड़े ग्राम बहादरी का हैंडपंप फिर से चालू हो गया है. जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. हैंडपंप से बिना चलाए ही पानी निकल रहा है.

Water is coming out of the hand pump without running
बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी

बारिश होने से बंद हैंडपंप से निकलने लगा पानी

जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम बहादरी के इस हैंडपंप से साल के 11 महीने बिना चलाए ही पानी की धारा अनवरत बहती रहती है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण ये हैंडपंप पिछले तीन महीने से बंद पड़ा था. बारिश होने के बाद गुरुवार के दिन से ये हैंडपंप फिर चालू हो गया, हैंडपंप से पानी निकलता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई.

बिना चलाए हैंडपंप से निकल रहा पानी

हैंडपंप को बिना चलाए निकलने लगा पानी

जल संकट के मद्देनजर ग्राम बहादरी में 14 साल पहले पीएचई विभाग ने इस पंप को खुदवाया था. भीषण गर्मी के मौसम में खुदे इस पंप से मीठा और पीने योग्य पानी निकलने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिली. हालांकि उस समय इस पंप को हाथ से चलाकर ही पानी निकालना पड़ता था, लेकिन कुछ दिनों बाद हुई बारिश से इस पंप से बिना चलाए ही पानी निकलने लगा, तब से हर साल ये पंप साल के 11 महीने बिना चलाए जल की धाराएं फेंकता है.

ये भी पढ़े- खेल दिवस: देश-दुनिया में परचम लहराने के बाद अब ओलंपिक पर नीलू की 'नजर'

इस पंप का पानी पूरी तरह से साफ और शुद्ध, पीने योग्य होने से गांव के तमाम लोग इसे पीते हैं. बारिश नहीं होने से इस साल ये पंप तीन महीने से बंद था, ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल था, लेकिन पिछले दिन हुई झमाझम बारिश के बाद इसमें एक बार फिर से जल धाराएं बहने लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.