ETV Bharat / state

अच्छी पहल: घर-घर से इकट्ठा कर जरुरतमंद छात्रों को दी जाएंगी किताबें

जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. अब घर-घर से अनुपयोगी किताबों को इकट्ठा किया जाएगा, और जरुरतमंद छात्रों को दिया जाएगा. ताकि छात्रों को किताबों के लिए भटकना न पड़े.

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:00 AM IST

Unique initiative of district administration
जिला प्रशासन की अनोखी पहल

मंदसौर। जिला प्रशासन की एक अनोखी पहल की है. इसके तहत घर-घर से अनुपयोगी पुस्तकें इकट्ठा की जा रही है, ताकि वह पुस्तकें किसी अन्य विद्यार्थियों के काम आ सकें. प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार की एक योजना के तहत इस कार्य को नया रूप दिया गया है, जो आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा.

जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता

लाइब्रेरी के लिए दिए जा रहे करीब 10 हजार रुपए

जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता के मुताबिक केंद्र सरकार गांवों में लाइब्रेरी खोलने के लिए करीब 10 हजार रुपए दे रही है, जिसमे अधिक पुस्तकों का संग्रहण होना मुश्किल है, इसलिए इस कार्य को नया रंग-रूप दिया जा रहा है. मंदसौर प्रशासन ने शहर के मार्गों पर अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों से अनुपयोगी पुस्तकों को ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली लाइब्रेरी के लिए दान देने की अपील की जा रही है, ताकि वह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के उपयोग में आ सके. लाइब्रेरी बनाने के लिए चुनी हुई, ग्राम पंचायतों द्वारा फर्नीचर क्रय करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस लाइब्रेरी के लिए प्रशासन घर -घर से पुस्तकें एकत्रित कर रहा है.

सेंट्रल लाइब्रेरी को मॉडर्न लुक देने की तैयारी

जिले के इन 15 गांवों में बनेगी लाइब्रेरी

सीईओ के मुताबिक जिले के 15 गांवों को जनसंख्या के आधार पर चुना गया है, जिनमें लाइब्रेरी के लिए भवन चिन्हित कर लिए गए हैं. इनमें नेतावली, बनी, धुंधड़का, झारड़ा, बूढ़ा, कनघट्टी, लदुना, नाहरगढ़, क्यामपुर, खड़ावदा, मेलखेड़ा, सगोरिया, बाबुल्दा, संधारा और लोटखेड़ी गांव शामिल हैं. गांवों में लाइब्रेरी बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा. सप्ताह के सातों दिन पुस्तकें दान करने वाले लोग जिला पंचायत या नगर पंचायत में दान कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जनपद कार्यालय पर भी पुस्तकें दी जा सकती है.

मंदसौर। जिला प्रशासन की एक अनोखी पहल की है. इसके तहत घर-घर से अनुपयोगी पुस्तकें इकट्ठा की जा रही है, ताकि वह पुस्तकें किसी अन्य विद्यार्थियों के काम आ सकें. प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार की एक योजना के तहत इस कार्य को नया रूप दिया गया है, जो आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा.

जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता

लाइब्रेरी के लिए दिए जा रहे करीब 10 हजार रुपए

जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता के मुताबिक केंद्र सरकार गांवों में लाइब्रेरी खोलने के लिए करीब 10 हजार रुपए दे रही है, जिसमे अधिक पुस्तकों का संग्रहण होना मुश्किल है, इसलिए इस कार्य को नया रंग-रूप दिया जा रहा है. मंदसौर प्रशासन ने शहर के मार्गों पर अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों से अनुपयोगी पुस्तकों को ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली लाइब्रेरी के लिए दान देने की अपील की जा रही है, ताकि वह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के उपयोग में आ सके. लाइब्रेरी बनाने के लिए चुनी हुई, ग्राम पंचायतों द्वारा फर्नीचर क्रय करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस लाइब्रेरी के लिए प्रशासन घर -घर से पुस्तकें एकत्रित कर रहा है.

सेंट्रल लाइब्रेरी को मॉडर्न लुक देने की तैयारी

जिले के इन 15 गांवों में बनेगी लाइब्रेरी

सीईओ के मुताबिक जिले के 15 गांवों को जनसंख्या के आधार पर चुना गया है, जिनमें लाइब्रेरी के लिए भवन चिन्हित कर लिए गए हैं. इनमें नेतावली, बनी, धुंधड़का, झारड़ा, बूढ़ा, कनघट्टी, लदुना, नाहरगढ़, क्यामपुर, खड़ावदा, मेलखेड़ा, सगोरिया, बाबुल्दा, संधारा और लोटखेड़ी गांव शामिल हैं. गांवों में लाइब्रेरी बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा. सप्ताह के सातों दिन पुस्तकें दान करने वाले लोग जिला पंचायत या नगर पंचायत में दान कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जनपद कार्यालय पर भी पुस्तकें दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.