मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सामने घुटने टेकने की घटना ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत तमाम कांग्रेस नेता सीएम शिवराज पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस की बयानबाजी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत सीएम शिवराज के बचाव में आ गए हैं. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने शिवराज द्वारा मंच पर घुटने टेककर कार्यकर्ताओं को प्रणाम करने को भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि 'सीएम शिवराज ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है. जो स्वागत योग्य है. कांग्रेस की कार्यशैली भारतीय संस्कृति की भावना नहीं रखती है.'
कार्यकर्ताओं को किया था नमन
शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के पक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने कयामपुर गांव पहुंचे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पिछले चुनाव में मंदसौर जिले में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए साफ कहा कि यहां इस मुद्दे के काफी प्रभावी होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के दम पर मंदसौर, नीमच जिले में उन्हें भारी बहुमत मिला था. उन्होंने इस जीत का श्रेय बीजेपी कार्यकर्ताओं को जाता है और उनके सम्मान में वे सभी के सामने शीश झुकाते हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम शिवराज का घुटने टेकना जरूरी या मजबूरी, सियासी बवाल की इनसाइड स्टोरी
सीएम शिवराज ने किया पलटवार
हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि 'जनता हमारी भगवान है, अहंकार कांग्रेस को मुबारक, मैं तो जनता के सामने लाखों बार शीश झुकाने तैयार हूं.'