मंदसौर। कृषि उपज मंडी के व्यापारी, हम्माल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कारोबारियों ने कारोबार बंद कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कई बार कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं विरोध प्रदर्शन में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए.
व्यापारियों ने सड़क के गड्ढों में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप बस स्टैंड से कृषि मंडी तक की चार किलोमीटर तक की सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करवाने की मांग की है.
तमाम कारोबारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है, कि एक सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.