ETV Bharat / state

खस्ताहाल सड़कों के विरोध में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने किया चक्काजाम - demonstrated in mandsor

मंदसौर में मंडी व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने खस्ताहाल सड़कों के विरोध में चक्काजाम कर दिया. व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि बार- बार शिकायत करने का बावजूद समस्या की तरफ जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.

खस्ताहाल सड़कों को लेकर किया चक्काजाम
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:29 PM IST

मंदसौर। कृषि उपज मंडी के व्यापारी, हम्माल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कारोबारियों ने कारोबार बंद कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कई बार कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं विरोध प्रदर्शन में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए.

खस्ताहाल सड़कों के विरोध में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने किया चक्काजाम

व्यापारियों ने सड़क के गड्ढों में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप बस स्टैंड से कृषि मंडी तक की चार किलोमीटर तक की सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करवाने की मांग की है.

तमाम कारोबारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है, कि एक सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.

मंदसौर। कृषि उपज मंडी के व्यापारी, हम्माल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कारोबारियों ने कारोबार बंद कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कई बार कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग के खस्ताहाल होने की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं विरोध प्रदर्शन में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए.

खस्ताहाल सड़कों के विरोध में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने किया चक्काजाम

व्यापारियों ने सड़क के गड्ढों में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप बस स्टैंड से कृषि मंडी तक की चार किलोमीटर तक की सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करवाने की मांग की है.

तमाम कारोबारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है, कि एक सप्ताह में सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.

Intro:मंदसौर। कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग की खस्ता हालत होने और बार-बार अपील के बावजूद भी कोई सुनवाई ना होने से, मंडी व्यापारी ,हम्माल और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कारोबारियों ने आज दोपहर के वक्त अचानक कारोबार बंद कर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। महाराणा प्रताप बस स्टैंड से लगाकर कृषि मंडी तक की 4 किलोमीटर लंबी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ,और तमाम कारोबारियों ने इस सड़क के तत्काल निर्माण की मांग की है।


Body:मंडी व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को परिवहन में हो रही दिक्कतों के मामले में उन्होंने दोपहर के वक्त मंडी गेट के बाहर चक्का जाम कर दिया। तमाम व्यापारियों ने सड़क के गड्ढों में बैठकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए।


Conclusion:तमाम कारोबारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक हफ्ते के भीतर यदि सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे ।व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार नारायण नांदेड़ा को भी सौंपा।
1. राजेंद्र नाहर ,अध्यक्ष ,मंडी व्यापारी संघ, मंदसौर
2.सूरजमल गर्ग ,व्यापारी
3. यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक, मंदसौर
4. नारायण नांदेड़ा, तहसीलदार, मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.