मंदसौर। कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने यहां अगले 5 दिनों तक मंडी में खरीदी बिक्री के कारोबार को बंद करने का ऐलान किया है. प्रशासन की घोषणा के बाद मंडी में आज दिन भर सन्नाटा छाया रहा. इस मामले में प्रशासन ने व्यापारी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. ईटीवी भारत ने एक हफ्ते पहले ही यहां नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियों को लेकर खबर दिखाई थी. जिसमें संक्रमण फैलने के खतरे के बारे में प्रशासन को बताया था.
सोमवार को जिला अस्पताल से रिपोर्ट में एक मंडी व्यापारी को कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस खबर के बाद मंडी व्यापारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार के दिन मंडी व्यापारी संघ की अपील पर प्रशासन ने अगले 5 दिनों तक मंडी में कारोबार बंद करने की घोषणा कर दी है.
लॉकडाउन में छूट की घोषणा के बाद पिछले डेढ़ महीने से यहां मंडी का कारोबार जारी है. यहां प्रशासनिक देख रेख में रोजाना करीब 25000 बोरी माल की खरीदी बिक्री का काम चल रहा है. लेकिन पिछले कई दिनों से व्यापारियों और किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पालन न होने से यहां कारोबार करने वाले एक 52 वर्षीय व्यापारी को कोरोना के संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है.
जिसके बाद व्यापारी को मंदसौर के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. उधर प्रशासन ने व्यापारी के संपर्क में आए व्यापारी संघ के कई व्यापारियों को भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने इस मामले में अब किसानों और यहां काम करने वाले व्यापारियों और कर्मचारियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.