ETV Bharat / state

लेड़ी टीचर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भूखा समझ जिस आदमी को खिलाती थी खाना, उसी ने कर दिया इंसानियत का कत्ल - मंदसौर रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड

मंदसौर में हुई 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिला जिस शख्स को खाना खिलाती थी उसी ने उनकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने यह सब कर्ज चुकाने के लिए किया. वह यह सोचकर शिक्षिका के घर में घुसा था कि महिला सरकारी नौकरी से रिटायर है और उसके घर में अच्छा-खासा रुपया मिलेगा. (mandsaur retired teacher murder case)

mandsaur retired teacher murder case
पड़ोस में रहने वाले युवक ने की रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 1:16 PM IST

मंदसौर। शहर में हुई 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घर से कुछ दूरी पर पंचर की दुकान चलाने वाले युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक शिक्षिका घर में अकेली रहती थी और उनके आगे पीछे कोई नहीं था. उसका भाई भी शहर में अलग रहता था. आरोपी का मृतका के घर आना जाना था. वह ब्राह्मण समाज का है और अकेला रहता था जिस वजह से वह उसे दया भाव के साथ भोजन करवा देती थी. यही हत्या की वजह भी बन गया.

पड़ोस में रहने वाले युवक ने की रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या

दया बन गई मौत का कारण

मृतक रिटायर्ड शिक्षिका के पति की 2015 में मौत हो गई थी और 2019 में वह खुद रिटायर हुई थी. महिला अकेली रहती थी. वारदात के दिन भी आरोपी महिला से आवेदन बनवाने के बहाने घर में गया और भूख का बहाना बनाकर खाना मांगा. महिला किचन में खाना लेने गई इसी दौरान उसने पीछे से वार कर महिला की हत्या कर दी. गले से सोने की चेन, पर्स में रखे 20 हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद लाश को बाथरूम में इस तरह पटक दिया ताकि यह एक एक्सीडेंट लगे. इसके बाद आरोपी घर के बाहर ताला लगाकर दुकान में जाकर बैठ गया.

कर्ज चुकाने के लिए की थी हत्या

32 वर्षीय आरोपी हेमंत व्यास अभिनंद नगर का रहने वाला है. वह शराब, जुए सट्टे और अय्याशी की लत का आदी था. उसकी इन्हीं आदतों की वजह से उसकी मां भी उसे छोड़कर रिश्तेदारों के साथ उदयपुर में रह रही है. आरोपी का पिता पहले ही गुजर चुका है. गलत आदतों की वजह से उस पर 2 लाख का कर्ज चढ़ गया था. उसने इसी कर्ज को उतारने के लिए रिटायर्ड शिक्षिका को चुना. आरोपी को लगता था कि महिला रिटायर्ड है और अच्छे घर से है. लिहाजा उसके पास अच्छी खासी नगदी और जेवर होंगे. उसने कई दिन पहले ही हत्या का प्लान बना लिया था.

accused in police custody
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

खंडवा में बलत्कारी बापः आठ साल की मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां ने थाने में दर्ज करायी एफआईआर

ऐसे हुआ हत्या का शक

आरोपी ने बेहद ही शातिर तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. शुरुआत में पुलिस भी इसे एक हादसा मान रही थी. लेकिन अपराधी की एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद घर के बाहर ताला लगा दिया था. इसी से पुलिस को हत्या का शक हुआ. पड़ोसियों ने बताया था कि मृतक महिला हमेशा घर को इंटरलॉक ही करती थी. घर के दरवाजे पर कभी ताला नहीं लगता था. हत्या के वक्त घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जिसने पुलिस के हाथ आरोपी के गिरहबाह तक पहुंचा दिये.

यह था मामला
12 फरवरी 2022 की शाम 6 बजे अभिनंदन नगर में रहने वाली 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा का शव उसी के घर के अंदर बाथरूम में मिला था. घटना के समय घर के बाहर से ताला लगा हुआ था. मृतका संतोष मिश्रा के मोबाइल पर कॉल किया गया तो दोनों मोबाइल बंद आए. ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उनकी लाश पड़ी मिली थी.

(mandsaur retired teacher murder case) (Neighbor killed woman in mandsaur)

मंदसौर। शहर में हुई 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घर से कुछ दूरी पर पंचर की दुकान चलाने वाले युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक शिक्षिका घर में अकेली रहती थी और उनके आगे पीछे कोई नहीं था. उसका भाई भी शहर में अलग रहता था. आरोपी का मृतका के घर आना जाना था. वह ब्राह्मण समाज का है और अकेला रहता था जिस वजह से वह उसे दया भाव के साथ भोजन करवा देती थी. यही हत्या की वजह भी बन गया.

पड़ोस में रहने वाले युवक ने की रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या

दया बन गई मौत का कारण

मृतक रिटायर्ड शिक्षिका के पति की 2015 में मौत हो गई थी और 2019 में वह खुद रिटायर हुई थी. महिला अकेली रहती थी. वारदात के दिन भी आरोपी महिला से आवेदन बनवाने के बहाने घर में गया और भूख का बहाना बनाकर खाना मांगा. महिला किचन में खाना लेने गई इसी दौरान उसने पीछे से वार कर महिला की हत्या कर दी. गले से सोने की चेन, पर्स में रखे 20 हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद लाश को बाथरूम में इस तरह पटक दिया ताकि यह एक एक्सीडेंट लगे. इसके बाद आरोपी घर के बाहर ताला लगाकर दुकान में जाकर बैठ गया.

कर्ज चुकाने के लिए की थी हत्या

32 वर्षीय आरोपी हेमंत व्यास अभिनंद नगर का रहने वाला है. वह शराब, जुए सट्टे और अय्याशी की लत का आदी था. उसकी इन्हीं आदतों की वजह से उसकी मां भी उसे छोड़कर रिश्तेदारों के साथ उदयपुर में रह रही है. आरोपी का पिता पहले ही गुजर चुका है. गलत आदतों की वजह से उस पर 2 लाख का कर्ज चढ़ गया था. उसने इसी कर्ज को उतारने के लिए रिटायर्ड शिक्षिका को चुना. आरोपी को लगता था कि महिला रिटायर्ड है और अच्छे घर से है. लिहाजा उसके पास अच्छी खासी नगदी और जेवर होंगे. उसने कई दिन पहले ही हत्या का प्लान बना लिया था.

accused in police custody
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

खंडवा में बलत्कारी बापः आठ साल की मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां ने थाने में दर्ज करायी एफआईआर

ऐसे हुआ हत्या का शक

आरोपी ने बेहद ही शातिर तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. शुरुआत में पुलिस भी इसे एक हादसा मान रही थी. लेकिन अपराधी की एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद घर के बाहर ताला लगा दिया था. इसी से पुलिस को हत्या का शक हुआ. पड़ोसियों ने बताया था कि मृतक महिला हमेशा घर को इंटरलॉक ही करती थी. घर के दरवाजे पर कभी ताला नहीं लगता था. हत्या के वक्त घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जिसने पुलिस के हाथ आरोपी के गिरहबाह तक पहुंचा दिये.

यह था मामला
12 फरवरी 2022 की शाम 6 बजे अभिनंदन नगर में रहने वाली 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा का शव उसी के घर के अंदर बाथरूम में मिला था. घटना के समय घर के बाहर से ताला लगा हुआ था. मृतका संतोष मिश्रा के मोबाइल पर कॉल किया गया तो दोनों मोबाइल बंद आए. ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उनकी लाश पड़ी मिली थी.

(mandsaur retired teacher murder case) (Neighbor killed woman in mandsaur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.