मंदसौर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है. जिसके बाद मंदसौर में कृषि उपज मंडी में भी कारोबार शुरु हो गया है. लेकिन यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जिससे मंदसौर में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ सकता है.
लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रशासन ने कृषि उपज मंडी में कारोबार की अनुमति प्रदान कर दी थी. लेकिन जैसे ही मंडी में कारोबार शुरु हुआ वैसे ही व्यापारी और किसानों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करते हुए मंडी पहुंच गए. शनिवार के दिन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 22 हजार बोरी माल की आवक हुई, लेकिन किसी भी प्रांगण में किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
मंडी में गेंहू, चना, और लहसुन की बंपर आवक हो रही है. किसानों की संख्या बढ़ने से व्यापारी भी तेजी से माल खरीद रहे हैं, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. खरीददार और किसान दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. कृषि उपज मंडी में बढ़ती भीड़ और लॉकडाउन के नियमों से मंडी प्रशासन भी वाकिफ है. बावाजूद इसके अधिकारियों ने अबतक इस मामले में ढंग की व्यवस्था नहीं की है, वहीं कृषि उपज मंडी के सचिव जेके चौधरी का कहना है कि किसानों को समझाना मुश्किल हो रहा है. सोमवार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसपर रोकथाम की जाएगी.