ETV Bharat / state

मंदसौर में खुली कृषि उपज मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:45 AM IST

लॉकडाउन में रियायत के बाद अब मंदसौर की कृषि उपज मंडी भी खुल गई है. लेकिन मंडी में कारोबार शुरु होते ही व्यापारी और किसान दोनों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. मंदसौर जिले में फिलहाल कोरोना के सात मामले है.

Social distancing violated in Produce market mandsaur
कृषि उपज मंडी में कारोबार हुआ शुरु, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मंदसौर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है. जिसके बाद मंदसौर में कृषि उपज मंडी में भी कारोबार शुरु हो गया है. लेकिन यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जिससे मंदसौर में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ सकता है.

छूट मिलते ही शुरू हुआ मंडी का कारोबार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रशासन ने कृषि उपज मंडी में कारोबार की अनुमति प्रदान कर दी थी. लेकिन जैसे ही मंडी में कारोबार शुरु हुआ वैसे ही व्यापारी और किसानों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करते हुए मंडी पहुंच गए. शनिवार के दिन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 22 हजार बोरी माल की आवक हुई, लेकिन किसी भी प्रांगण में किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Farmers and traders are not afraid of Corona
किसान और व्यापारियों को नहीं सता रहा कोरोना का डर

मंडी में गेंहू, चना, और लहसुन की बंपर आवक हो रही है. किसानों की संख्या बढ़ने से व्यापारी भी तेजी से माल खरीद रहे हैं, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. खरीददार और किसान दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. कृषि उपज मंडी में बढ़ती भीड़ और लॉकडाउन के नियमों से मंडी प्रशासन भी वाकिफ है. बावाजूद इसके अधिकारियों ने अबतक इस मामले में ढंग की व्यवस्था नहीं की है, वहीं कृषि उपज मंडी के सचिव जेके चौधरी का कहना है कि किसानों को समझाना मुश्किल हो रहा है. सोमवार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसपर रोकथाम की जाएगी.

मंदसौर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है. जिसके बाद मंदसौर में कृषि उपज मंडी में भी कारोबार शुरु हो गया है. लेकिन यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जिससे मंदसौर में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ सकता है.

छूट मिलते ही शुरू हुआ मंडी का कारोबार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रशासन ने कृषि उपज मंडी में कारोबार की अनुमति प्रदान कर दी थी. लेकिन जैसे ही मंडी में कारोबार शुरु हुआ वैसे ही व्यापारी और किसानों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करते हुए मंडी पहुंच गए. शनिवार के दिन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 22 हजार बोरी माल की आवक हुई, लेकिन किसी भी प्रांगण में किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Farmers and traders are not afraid of Corona
किसान और व्यापारियों को नहीं सता रहा कोरोना का डर

मंडी में गेंहू, चना, और लहसुन की बंपर आवक हो रही है. किसानों की संख्या बढ़ने से व्यापारी भी तेजी से माल खरीद रहे हैं, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. खरीददार और किसान दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. कृषि उपज मंडी में बढ़ती भीड़ और लॉकडाउन के नियमों से मंडी प्रशासन भी वाकिफ है. बावाजूद इसके अधिकारियों ने अबतक इस मामले में ढंग की व्यवस्था नहीं की है, वहीं कृषि उपज मंडी के सचिव जेके चौधरी का कहना है कि किसानों को समझाना मुश्किल हो रहा है. सोमवार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसपर रोकथाम की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.