ETV Bharat / state

समझौते को दरकिनार कर एमपी में आंतक मचा रहीं राजस्थान की भेड़ें, फसल बर्बाद होने से किसान पस्त! - Mandsaur district

मंदसौर में हजारों की तादाद में राजस्थानी भेड़ों ने आंतक मचा रखा है. नीमच जिले के रास्ते से घुसी भेड़ों के कई झुंड इन दिनों किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं और अब किसानों ने भेड़ों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

MP
मंदसौर
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:48 PM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच हुए आपसी समझौते के बावजूद एक बार फिर सीमावर्ती जिले मंदसौर में लाखों की तादाद में राजस्थानी भेड़ों ने आंतक मचा रखा है. नीमच जिले के रास्ते से घुसी भेड़ों के कई झुंड इन दिनों किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं. भेड़ रास्तों पर चलने के साथ-साथ हाईवे के इर्द-गिर्द के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों को चट कर रहे हैं, जबकि दोनों राज्यों के बीच 10 साल पहले हुए करार के मुताबिक भेड़ों का आवागमन इस रूट पर पूरी तरह प्रतिबंधित है.

समझौते को दरकिनार कर एमपी में आंतक मचा रहीं राजस्थान की भेड़ें

भेड़ों का आतंक, किसान परेशान

पिछले 15 सालों से भेड़ पालक अब हाईवे से आवागमन करते नजर आ रहे हैं. भेड़ों के झुंड बेकाबू होकर अचानक खेतों में घुस जाते हैं और खड़ी फसलों को चंद मिनटों में चट कर जाते हैं. कई बार किसानों के मौके पर ना होने से वे अपनी फसल के बचाव से भी चूक जाते हैं. ऐसे ही कुछ मामलों में 10 साल पहले भेड़ पालकों और किसानों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद एमपी और राजस्थान की सरकारों ने इन जानवरों के आवागमन को लेकर एक समझौता नीति तय की है, लेकिन भेड़ों के गुजरने और तय रास्तों के बावजूद भेड़ पालक अब इस रूट के बजाय हाईवे से गुजर रहे हैं. मालवा इलाके में इन दिनों खरीफ फसल की कटाई का दौर भी शुरू हो गया है और अब किसानों ने भेड़ों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है.

Sheep
भेड़ों का आतंक

समझौते के बावजूद कहां से हुई एंट्री ?
साल 2008 में राजस्थानी भेड़ों के मंदसौर में घुसने के बाद किसानों द्वारा भेड़ पालकों पर किए गए हमले के बाद दोनों राज्यों के बीच भेड़ों के आवागमन को लेकर एक नीति तैयार की गई है. राजस्थान से आने वाली भेड़ मंदसौर जिले के रास्ते होकर नर्मदा के किनारे तक चरने के लिए हर साल जाती हैं. कुछ सालों पहले इन भेड़ों के आने का समय फरवरी महीने में फसल कटाई के बाद रहता था. इसके बाद यह भेड़ मानसून के पहले जून महीने में वापस राजस्थान की तरफ गुजर जाती थीं. इस रूटीन के दौरान यहां तमाम खेत खाली पड़े होने से किसानों को फसल का कोई नुकसान नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है और किसानों का काफी नुकसान हो रहा है.

Sheep
भेड़ों ने फसलों को किया बर्बाद

राजस्थान से पहुंचता है भेड़ों का झुंड

राजस्थान के पाली, जालौर ,जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और अजमेर जिलों में देश की नामी वूलन कंपनियां लाखों की संख्या में भेड़ पालने का कारोबार करती हैं. यह कंपनियां चरवाहों को ठेके पर पशु सौंपकर चराई की रकम अदा करती हैं. पिछले कुछ सालों से राजस्थान में जल उपलब्ध होने से वहां सैकड़ों सालों से बंजर पड़ी जमीन अब खेती में तब्दील हो गई है, लिहाजा भेड़ों के चरने के जंगल अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में भेड़ अब वहां के बजाय साल भर एमपी और महाराष्ट्र की तरफ रुख करने लगी हैं.

sheep
चौपट हो गई फसल

तय किए गए रास्ते से क्यों नहीं ले जाते पशु पालक

इन दिनों राजस्थान से आ रही है तमाम भेड़े हाईवे से होकर गुजर रही हैं, जबकि नियम के मुताबिक भेड़ों के आवागमन को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान ने एक रूट तैयार किया है. जिसके मुताबिक नीमच जिले के पूर्वी छोर से होकर मंदसौर और कोटा जिले के बीच गांधी सागर के किनारे होकर भेड़ों को आवागमन का रास्ता दिया गया है. ये भेड़ें नीमच, मंदसौर, झालावाड़, आगर उज्जैन और देवास के बाद दक्षिण प्रांतों की ओर जाती हैं, लेकिन भेड़ पालक इस रास्ते के बजाय हाईवे से गुजरने लगे हैं.

Sheep
परेशान किसान

वन विभाग का ये कैसा बयान ?

इस मामले में जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी भेड़ों के आवागमन और उनके नुकसान के मामले से अभी तक बेखबर हैं. वन मंडल अधिकारी संजय कुमार चौहान ने किसानों की फसल और भेड़ों के आवागमन के मामले से पल्ला झाड़ते हुए किसानों को खुद अपनी फसल की सुरक्षा करने की सलाह दी है.

मंदसौर। मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच हुए आपसी समझौते के बावजूद एक बार फिर सीमावर्ती जिले मंदसौर में लाखों की तादाद में राजस्थानी भेड़ों ने आंतक मचा रखा है. नीमच जिले के रास्ते से घुसी भेड़ों के कई झुंड इन दिनों किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं. भेड़ रास्तों पर चलने के साथ-साथ हाईवे के इर्द-गिर्द के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों को चट कर रहे हैं, जबकि दोनों राज्यों के बीच 10 साल पहले हुए करार के मुताबिक भेड़ों का आवागमन इस रूट पर पूरी तरह प्रतिबंधित है.

समझौते को दरकिनार कर एमपी में आंतक मचा रहीं राजस्थान की भेड़ें

भेड़ों का आतंक, किसान परेशान

पिछले 15 सालों से भेड़ पालक अब हाईवे से आवागमन करते नजर आ रहे हैं. भेड़ों के झुंड बेकाबू होकर अचानक खेतों में घुस जाते हैं और खड़ी फसलों को चंद मिनटों में चट कर जाते हैं. कई बार किसानों के मौके पर ना होने से वे अपनी फसल के बचाव से भी चूक जाते हैं. ऐसे ही कुछ मामलों में 10 साल पहले भेड़ पालकों और किसानों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद एमपी और राजस्थान की सरकारों ने इन जानवरों के आवागमन को लेकर एक समझौता नीति तय की है, लेकिन भेड़ों के गुजरने और तय रास्तों के बावजूद भेड़ पालक अब इस रूट के बजाय हाईवे से गुजर रहे हैं. मालवा इलाके में इन दिनों खरीफ फसल की कटाई का दौर भी शुरू हो गया है और अब किसानों ने भेड़ों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है.

Sheep
भेड़ों का आतंक

समझौते के बावजूद कहां से हुई एंट्री ?
साल 2008 में राजस्थानी भेड़ों के मंदसौर में घुसने के बाद किसानों द्वारा भेड़ पालकों पर किए गए हमले के बाद दोनों राज्यों के बीच भेड़ों के आवागमन को लेकर एक नीति तैयार की गई है. राजस्थान से आने वाली भेड़ मंदसौर जिले के रास्ते होकर नर्मदा के किनारे तक चरने के लिए हर साल जाती हैं. कुछ सालों पहले इन भेड़ों के आने का समय फरवरी महीने में फसल कटाई के बाद रहता था. इसके बाद यह भेड़ मानसून के पहले जून महीने में वापस राजस्थान की तरफ गुजर जाती थीं. इस रूटीन के दौरान यहां तमाम खेत खाली पड़े होने से किसानों को फसल का कोई नुकसान नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है और किसानों का काफी नुकसान हो रहा है.

Sheep
भेड़ों ने फसलों को किया बर्बाद

राजस्थान से पहुंचता है भेड़ों का झुंड

राजस्थान के पाली, जालौर ,जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और अजमेर जिलों में देश की नामी वूलन कंपनियां लाखों की संख्या में भेड़ पालने का कारोबार करती हैं. यह कंपनियां चरवाहों को ठेके पर पशु सौंपकर चराई की रकम अदा करती हैं. पिछले कुछ सालों से राजस्थान में जल उपलब्ध होने से वहां सैकड़ों सालों से बंजर पड़ी जमीन अब खेती में तब्दील हो गई है, लिहाजा भेड़ों के चरने के जंगल अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में भेड़ अब वहां के बजाय साल भर एमपी और महाराष्ट्र की तरफ रुख करने लगी हैं.

sheep
चौपट हो गई फसल

तय किए गए रास्ते से क्यों नहीं ले जाते पशु पालक

इन दिनों राजस्थान से आ रही है तमाम भेड़े हाईवे से होकर गुजर रही हैं, जबकि नियम के मुताबिक भेड़ों के आवागमन को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान ने एक रूट तैयार किया है. जिसके मुताबिक नीमच जिले के पूर्वी छोर से होकर मंदसौर और कोटा जिले के बीच गांधी सागर के किनारे होकर भेड़ों को आवागमन का रास्ता दिया गया है. ये भेड़ें नीमच, मंदसौर, झालावाड़, आगर उज्जैन और देवास के बाद दक्षिण प्रांतों की ओर जाती हैं, लेकिन भेड़ पालक इस रास्ते के बजाय हाईवे से गुजरने लगे हैं.

Sheep
परेशान किसान

वन विभाग का ये कैसा बयान ?

इस मामले में जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी भेड़ों के आवागमन और उनके नुकसान के मामले से अभी तक बेखबर हैं. वन मंडल अधिकारी संजय कुमार चौहान ने किसानों की फसल और भेड़ों के आवागमन के मामले से पल्ला झाड़ते हुए किसानों को खुद अपनी फसल की सुरक्षा करने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.