मंदसौर। लंबी राजनीतिक कवायद के बाद आखिरकार जिले के गरोठ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों और क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने पहली बार गाड़ी रुकने पर स्वागत करते हुए उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![Garoth railway station, Mandsaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2644459_1012_f1053614-1760-4d82-895c-0513a55415ae.png)
बता दें, जोधपुर से रवाना होकर इंदौर के लिए जाते वक्त यह ट्रेन शाम 6:30 बजे के करीब गरोठ रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. लंबे समय से इस गाड़ी के स्टॉपेज को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे थे. वहीं शुक्रवार से स्टॉपेज शुरू होने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने इसे क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात बताई है.