मंदसौर: मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के सौदागरों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई कर अवैध शराब को खत्म करने कि कोशिशें की जा रही हैं. इसी के चलते जिलाे की पुलिस और आबकारी टीम शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मंदसौर के सितामऊ, वायडीनगर और अफजलपुर पुलिस ने हाल ही में कच्ची शराब पकड़ने में सफलता पाई है. वहीं इसके अलावा जिले में आबकारी अमला भी लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है.
सीतामऊ पुलिस की कार्रवाई
मंगलवार सुबह मंदसौर जिले की सीतामऊ थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया. यहां माफिया शराब बोतलों पर आबकारी विभाग की नकली लेबल, होलोग्राम और ढक्कन का उपयोग कर रहे थे. पुलिस ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर टीम बनाकर करीब 100 लीटर अवैध शराब बरामद की है. थाना प्रभारी अमित सोनी ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के छोटी पतलासी सौर उर्जा प्लांट के पास से आरोपी लोकेन्द्र सिंह, सूरज कीर, जसवन्त सिंह राजपूत से दो बोलेरो पिकअप वाहनों से परिवहन की जा रही करीब 100 लीटर अवैध देशी शराब के साथ ही 400 लीटर स्प्रीट, शराब की खाली बोतलें, स्टीकर, होलोग्राम व ढक्कन भी जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के एफआईआर दर्ज कर ली है.