मंदसौर। भानपुरा नगर में रविवार को हुई मवेशी की संदिग्ध मौत पर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि जान बूझकर कुछ लोगों द्वारा मवेशी की हत्या गई है. मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला-
भानपुरा में मवेशी की संदिग्ध मौत पर गुस्साए लोगों ने चौराहा पर किया चक्काजाम.
माहौल बिगाड़ने के लिए मवेशी की हत्या का आरोप.
लोगों ने जमकर किया हंगामा.
विधायक देवीलाल धाकड़ और एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
तनाव के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक माहौल शांतिपूर्ण है.