ETV Bharat / state

मंदसौर: दो पक्षों के 9 लोग गिरफ्तार, वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई

मंदसौर के डोरोना व बादाखेड़ी गांव में बाइक रैली के दौरान हुए उत्पात में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Fight on two sides
दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:31 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 6:58 AM IST

मंदसौर। डोरोना व बादाखेड़ी गांव में निकाली गई बाइक रैली के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. विवाद के चलते दोनों गांवों में तनाव की स्थिती निर्मित हुई थी. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की है. नई आबादी पुलिस थाना के मुताबिक मामले एक पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुऐ उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने 40 से ज्यादा अन्य लोगों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया. जबकि दूसरे पक्ष के 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कुछ को चिन्हित कर तलाश शुरु कर दी है.

फिलहाल मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व अन्य विडियो के आधार पर चिन्हित आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं घटना के बाद से इलाके में शांति का माहौल है और एहतियातन के तौर पर डोरोना और बादाखेड़ी गांव में अब भी पुलिस का पहरा है.

यह है पूरा घटनाक्रम

नई आबादी थाना क्षेत्र के गांव डोरोना व बादाखेडी में राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के लिए निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. दरअसल हिन्दू संगठनों द्वारा मंदसौर के ग्राम डोराना और बादाखेड़ी में जनजागरण यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान रैली में शामिल एक पक्ष के कुछ लोगों ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस बल यात्रा के दौरान साथ में मौजूद था, लेकिन रैली में अंदाजे से अधिक आई भीड़ पुलिस बल के आगे नाकाम साबित हुई. बाद में सूचना पर मौके पर पुलिस बल लगाया गया. इसके बाद मौके पर काबू पाया जा सका.

लेकिन घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. देर रात पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज करते हुए 40 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस की असफलता भी सामने आई थी वह यह कि बाइक रैली में पुलिस के पास इनपुट्स पर्याप्त नहीं थे. पुलिस को इस बात का भी अंदाज़ा नही था कि रैली में कितनी भीड़ जुट रही है. शायद यही कारण रहा कि कम पुलिस बल के कारण विवाद उपज गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उपजे विवाद पर काबू पाते हुए इलाके में पुलिस बल लगाया.

वीडियो के आधार पर हो रही है कार्रवाई

पुलिस ने यह भी बताया है कि शुरुआत में दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने सोशल मिडीया पर वायरल विडीयो के आधार पर उत्पात मचाने वाले लोगो को चिन्हित किया गया है, जिनकी धरपकड अब भी जारी है.

मंदसौर। डोरोना व बादाखेड़ी गांव में निकाली गई बाइक रैली के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. विवाद के चलते दोनों गांवों में तनाव की स्थिती निर्मित हुई थी. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की है. नई आबादी पुलिस थाना के मुताबिक मामले एक पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुऐ उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने 40 से ज्यादा अन्य लोगों को कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया. जबकि दूसरे पक्ष के 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कुछ को चिन्हित कर तलाश शुरु कर दी है.

फिलहाल मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व अन्य विडियो के आधार पर चिन्हित आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं घटना के बाद से इलाके में शांति का माहौल है और एहतियातन के तौर पर डोरोना और बादाखेड़ी गांव में अब भी पुलिस का पहरा है.

यह है पूरा घटनाक्रम

नई आबादी थाना क्षेत्र के गांव डोरोना व बादाखेडी में राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के लिए निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. दरअसल हिन्दू संगठनों द्वारा मंदसौर के ग्राम डोराना और बादाखेड़ी में जनजागरण यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान रैली में शामिल एक पक्ष के कुछ लोगों ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस बल यात्रा के दौरान साथ में मौजूद था, लेकिन रैली में अंदाजे से अधिक आई भीड़ पुलिस बल के आगे नाकाम साबित हुई. बाद में सूचना पर मौके पर पुलिस बल लगाया गया. इसके बाद मौके पर काबू पाया जा सका.

लेकिन घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. देर रात पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज करते हुए 40 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस की असफलता भी सामने आई थी वह यह कि बाइक रैली में पुलिस के पास इनपुट्स पर्याप्त नहीं थे. पुलिस को इस बात का भी अंदाज़ा नही था कि रैली में कितनी भीड़ जुट रही है. शायद यही कारण रहा कि कम पुलिस बल के कारण विवाद उपज गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उपजे विवाद पर काबू पाते हुए इलाके में पुलिस बल लगाया.

वीडियो के आधार पर हो रही है कार्रवाई

पुलिस ने यह भी बताया है कि शुरुआत में दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने सोशल मिडीया पर वायरल विडीयो के आधार पर उत्पात मचाने वाले लोगो को चिन्हित किया गया है, जिनकी धरपकड अब भी जारी है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.