मंदसौर। जिले के सीतामऊ में पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिसे लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. किसान सत्यनारायण रेवाड़ी ने 6 महीने पहले 2 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसके नामांतरण के बाद पटवारी मालिकाना हक की पावती बुक देने के एवज में 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था.
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव की टीम द्वारा हुई इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग के पूरे अमले में हड़कंप मच गया है. इस मामले में किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने पटवारी के घर पहुंचकर किसान से रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.