मंदसौर। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मालवा की सबसे खास मानी जाने वाली सीट मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें सुधीर गुप्ता के समक्ष कांग्रेस ने मीनाक्षी नटराजन को उतारा है. जिन्हें सुधीर गुप्ता ने पिछले चुनाव में तीन लाख तीन हजार वोटों से हराया था. सुधीर गुप्ता ने एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स) को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि जब जनता ने सात लाख से ज्यादा वोट देकर जीत दिलाई है तो उनके संज्ञान में एक ही बात आई थी कि वे जनता और समाज के लिए काम करें.सांसद ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की है कि वे सदन में ज्यादा वक्त उपस्थित हो सकें. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं भारत दुनिया के ताकतवर देशों में एक बने इसके लिए जरूरी है कि देश का प्रत्येक नागरिक ताकतवर बने.
लिहाजा बीजेपी हर उस व्यक्ति के लिए काम कर रही है, जो पीछे छूट गया है. इसी तरह वह आगे भी काम करेंगे. सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सदन में 1,017 प्रश्न उठाए हैं. खास बात यह है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सदन में 273 बिल पेश हुए थे ,और इन बिलों के पास होने के पूर्व मंदसौर सांसद के प्रश्नों पर विचार विमर्श भी हुआ है.