ETV Bharat / state

MP Mandsaur : राजस्थान के ट्रक में भरा 26 क्विंटल डोडा चूरा जब्त, कीमत करीब 40 लाख रुपये - व्हाट्सएप से चलती हैं गैंग

मादक पदार्थों की तस्करी के गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले से अब अफीम और उसके उत्पादों की ट्रकों में भरकर तस्करी होने लगी है. ऐसे ही एक मामले में थाना दलोदा की पुलिस ने राजस्थान के एक ट्रक में भरा 26 क्विंटल डोडा चूरा जब्त (26 quintal doda chura seized) किया है. नीमच जिले के ग्राम छायन से उज्जैन जा रहे इस ट्रक को पुलिस ने मंगलवार की आधी रात के बाद हाईवे पर दबोचा. ट्रक ड्राइवर को छोड़कर बाकी सभी आरोपी फरार हैं.

MP Mandsaur doda chura seized in truck
राजस्थान के ट्रक में भरा 26 क्विंटल डोडा चूरा जब्त
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:45 PM IST

मंदसौर। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मोती लाल अहीर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थों की तस्करी की इस बड़ी खेप के तार जेल में बंद कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद से जुड़े होने की बात सामने आई है.लिहाजा पुलिस ने इस मामले में उसकी गैंग के चार और लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. हालांकि ट्रक ड्राइवर मोती लाल अहीर को छोड़कर बाकी सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.

प्लास्टिक के कट्टों के नीचे दबाया मादक पदार्थ : माना जा रहा है कि उदयपुर के ग्राम खोखर वास निवासी मोती लाल अहीर ने यह माल नीमच जिले के ग्राम छायन से लोड किया था. वह रात के अंधेरे में इस माल को ट्रक में भरकर प्लास्टिक के कट्टों के नीचे दबाते हुए उज्जैन ले जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रूटीन चेकिंग के दौरान थाना दलोदा की पुलिस ने तहसील कार्यालय के सामने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुआ.

तस्करी के इंटरस्टेट मामलों की जांच NCB को सौंपी जाएगी, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

व्हाट्सएप से चलती हैं गैंग : कार्रवाई में जब्त माल की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. मामले में पुलिस ने जेल में बंद बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल और उसके तीन और साथियों को भी आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के जरिए यह गैंग मोतीलाल अहीर के मार्फत किसी बड़े तस्कर को माल की डिलीवरी देने वाली थी. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी मोतीलाल अहीर से पूछताछ के दौरान उसने बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल खान और उसके साथी राजू मीणा, दिनेश और मुकेश अहिर के नाम बताए हैं. एसडीओपी, मंदसौर, ग्रामीण नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

मंदसौर। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मोती लाल अहीर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थों की तस्करी की इस बड़ी खेप के तार जेल में बंद कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद से जुड़े होने की बात सामने आई है.लिहाजा पुलिस ने इस मामले में उसकी गैंग के चार और लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. हालांकि ट्रक ड्राइवर मोती लाल अहीर को छोड़कर बाकी सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.

प्लास्टिक के कट्टों के नीचे दबाया मादक पदार्थ : माना जा रहा है कि उदयपुर के ग्राम खोखर वास निवासी मोती लाल अहीर ने यह माल नीमच जिले के ग्राम छायन से लोड किया था. वह रात के अंधेरे में इस माल को ट्रक में भरकर प्लास्टिक के कट्टों के नीचे दबाते हुए उज्जैन ले जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रूटीन चेकिंग के दौरान थाना दलोदा की पुलिस ने तहसील कार्यालय के सामने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुआ.

तस्करी के इंटरस्टेट मामलों की जांच NCB को सौंपी जाएगी, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

व्हाट्सएप से चलती हैं गैंग : कार्रवाई में जब्त माल की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. मामले में पुलिस ने जेल में बंद बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल और उसके तीन और साथियों को भी आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के जरिए यह गैंग मोतीलाल अहीर के मार्फत किसी बड़े तस्कर को माल की डिलीवरी देने वाली थी. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी मोतीलाल अहीर से पूछताछ के दौरान उसने बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल खान और उसके साथी राजू मीणा, दिनेश और मुकेश अहिर के नाम बताए हैं. एसडीओपी, मंदसौर, ग्रामीण नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.