मंदसौर। कोरोना काल में इंटरनेट पर बिना किसी रोक-टोक के चल रही वेब सीरीज पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है. विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर वेबसाइट पर जारी फिल्में और वीडियो को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में अनलॉक के दौरान देश के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद होने का जिक्र करते हुए, साफ लिखा कि ऐसे मौके का फिल्मों के निर्माता, निर्देशकों ने फायदा उठाकर वेब सीरीज के जरिए अश्लीलता और आपराधिक प्रवृत्तियों को उत्तेजित करने वाले वीडियो के साथ ही बलात्कार जैसी घटनाओं के चित्र प्रसारित करना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि वेब सीरीज पर भारत सरकार का कोई नियंत्रण न होने से युवा पीढ़ी इस पर प्रसारित वीडियो और फोटो देख कर बर्बाद हो रही है.
इन हालातों में देश में आपराधिक घटनाएं और बलात्कार जैसे केस तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले की जांच करवा कर भारत सरकार के माध्यम से प्रदेश में तत्काल वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.