मंदसौर। किसानों की कर्जमाफी के मामले में सरकार एक बार फिर किसानों को राहत देने की बात कह रही है, मंदसौर दौरे पर पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने जल्द ही कर्जमाफी की दूसरी किस्त जारी करने की बात कही है, मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने की योजना तैयार की है.
राहुल गांधी की घोषणा का जिक्र करते हुए मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 65 लाख किसानों के कृषि ऋण माफ करने के लिए 55 हजार करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक सरकार ने पहले चरण में 20 लाख किसानों के 50 हजार तक के लोन माफ कर दिए हैं.
किसानों को आश्वासन देते हुए मंत्री कराड़ा ने कहा कि अगले चरण में सरकार किसानों के एक लाख तक के कर्ज माफ करेगी. आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस फेस में 70 प्रतिशत किसानों के कर्ज माफ होंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि बकाया किसानों के कर्ज भी सरकार अगले 3 महीने में माफ कर देगी.