ETV Bharat / state

मंदसौर: भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय, दिन भर चली नोटों की गिनती - आय

मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पात्रों में से 9 लाख 5 हजार 214 रुपये निकले.

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:52 PM IST

मंदसौर| प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी लाखों रुपए की आए होने लगी है. मंदिर प्रबंध समिति ने आज सभी दान पात्रों को खोला, तो सोने-चांदी के जेवर के अलावा दानपात्र से विदेशी मुद्राएं भी निकली हैं. मंदिर समिति के अलावा 22 शासकीय कर्मचारियों ने यहां दिनभर दान राशि की गणना की है.

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय
  • मंदिर प्रबंधन समिति ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 7 दानपात्र रखे हैं.
  • समिति हर महीने इन दान पात्रों को खोलकर इन में आई राशि को गिन कर बाद में उसे जिला कोषालय में जमा करवाती है.
  • दान से मिली राशि मंदिर परिसर के विकास कार्य के अलावा मंदिर के मैनेजमेंट पर खर्च की जाती है.
  • प्रशासन की मंजूरी के बाद आज सुबह ही मंदिर प्रबंध समिति ने यहां के तमाम दान पात्रों को खोलकर उसमें आई रकम की गिनती शुरु की.
  • दिनभर चली गिनती के बाद शाम को करीब 9 लाख 5 हजार 214 रुपये का आंकड़ा सामने आया. समिति ने इस रकम को जिला कोषालय में जमा करवा दिया है.

मंदसौर| प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी लाखों रुपए की आए होने लगी है. मंदिर प्रबंध समिति ने आज सभी दान पात्रों को खोला, तो सोने-चांदी के जेवर के अलावा दानपात्र से विदेशी मुद्राएं भी निकली हैं. मंदिर समिति के अलावा 22 शासकीय कर्मचारियों ने यहां दिनभर दान राशि की गणना की है.

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय
  • मंदिर प्रबंधन समिति ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 7 दानपात्र रखे हैं.
  • समिति हर महीने इन दान पात्रों को खोलकर इन में आई राशि को गिन कर बाद में उसे जिला कोषालय में जमा करवाती है.
  • दान से मिली राशि मंदिर परिसर के विकास कार्य के अलावा मंदिर के मैनेजमेंट पर खर्च की जाती है.
  • प्रशासन की मंजूरी के बाद आज सुबह ही मंदिर प्रबंध समिति ने यहां के तमाम दान पात्रों को खोलकर उसमें आई रकम की गिनती शुरु की.
  • दिनभर चली गिनती के बाद शाम को करीब 9 लाख 5 हजार 214 रुपये का आंकड़ा सामने आया. समिति ने इस रकम को जिला कोषालय में जमा करवा दिया है.
Intro:मंदसौर :विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ भी अब लाखों रुपये वाले सेठ बनते जा रहे हैं। यहां मंदिर में लगे दानपात्र से अब हर महीने लाखों रुपए की दानराशी की आय हो रही है। मंदिर प्रबंध समिति ने आज यहां सभी दान पात्रों को खोला तो सोने चांदी की धातुओं के जेवर ओं के अलावा विदेशी मुद्राएं भी निकली है। मंदिर समिति के अलावा 22 शासकीय कर्मचारियों ने यहां दिनभर के दौरान दान राशि की गणना की।


Body:भगवान पशुपतिनाथ मंदिर और परिसर में यहां प्रबंध समिति ने 7 दानपात्र स्थापित कर रखे हैं ।समिति हर महीने इन दान पात्रों को खोलकर इन में आई राशि को गिन कर बाद में उसे जिला कोषालय में जमा करवाती हैं। दान से मिली राशि मंदिर परिसर के विकास कार्य के अलावा मंदिर के मैनेजमेंट पर खर्च की जाती है। प्रशासन की मंजूरी के बाद आज सुबह ही मंदिर प्रबंध समिति ने यहां के तमाम दान पात्रों को खोलकर उसमें आई रकम की गिनती शुरु कर दी ।दिनभर चली गिनती के बाद शाम को करीब 9 लाख 05 हजार 214 रुपये का आंकड़ा सामने आया ।समिति ने इस रकम को जिला कोषालय में जमा करवा दिया है ।
byte :राहुल रुनवाल ,प्रबंधक, मंदिर प्रबंध समिति ,मंदसौर



विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.