ETV Bharat / state

Mandsaur News: कॉलेज पढ़ने निकली छात्रा का अपहरण, पाटीदार समाज के युवक उतरे सड़कों पर, नारायणगढ़ थाने का किया घेराव - एमपी हिंदी न्यूज

मंदसौर जिले में पाटीदार समाज की लड़की के अपहरण को लेकर समाज के लोग नारायणगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. अब पुलिस छात्रा को तलाश कर रही है.

Patidar community ghewao Narayangarh thana
मंदसौर में पाटीदार समाज का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 1:54 PM IST

मंदसौर में कॉलेज पढ़ने निकली छात्रा का अपहरण

मंदसौर। नारायण गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरुजाना की एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने दोपहर के बाद थाने का घेराव कर दिया. पाटीदार समाज के सैकड़ों युवक, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए लाखों की संख्या में समाज के लोगों को एकत्र कर जबरदस्त प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

जानिए क्या है मामला: गांव बरुजना की युवती मंदसौर के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जाताते हुए नारायण गढ़ थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी. बताया जा रहा है कि पिपलिया मंडी का कोई युवक उसे अपहरण कर ले गया है. इस मामले में शुक्रवार की शाम को ही परिजनों ने शंका के आधार पर दो-तीन युवकों के नाम बताते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन शनिवार की दोपहर तक भी इस मामले में पुलिस की कोई कार्रवाई न होने से समाज के सैकड़ों युवक सड़कों पर उतर आए और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग: करीब 2 घंटे तक थाने का घेराव करने के बाद एसडीओपी मल्हारगढ़ रघु केसरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच दल गठित कर संदेह के आधार पर संदिग्ध स्थान पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू की. समाज के लोगों ने इस मामले में जल्द ही युवती को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी युवकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Read More:

पाटीदार समाज का महा अधिवेशन आज: रविवार के दिन मंदसौर के दलोदा में पाटीदार समाज का महा अधिवेशन होने वाला है, और इसमें शिरकत करने के लिए आसपास के जिलों के हजारों लोग यहां पहुंचने वाले हैं. इसी दौरान यह घटना होने से पाटीदार समाज युवा संगठन के पदाधिकारीयों ने चेतावनी दी है कि, अधिवेशन खत्म होने तक यदि युवति की तलाश नहीं की गई तो तमाम लोग मंदसौर पहुंचकर जिला मुख्यालय के कार्यालय का घेराव करेंगे. इस मामले में एसडीओपी मल्हारगढ़ रघु केसरी ने कहा कि जल्द ही युवती को तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.''

मंदसौर में कॉलेज पढ़ने निकली छात्रा का अपहरण

मंदसौर। नारायण गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरुजाना की एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने दोपहर के बाद थाने का घेराव कर दिया. पाटीदार समाज के सैकड़ों युवक, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए लाखों की संख्या में समाज के लोगों को एकत्र कर जबरदस्त प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

जानिए क्या है मामला: गांव बरुजना की युवती मंदसौर के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जाताते हुए नारायण गढ़ थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी. बताया जा रहा है कि पिपलिया मंडी का कोई युवक उसे अपहरण कर ले गया है. इस मामले में शुक्रवार की शाम को ही परिजनों ने शंका के आधार पर दो-तीन युवकों के नाम बताते हुए जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन शनिवार की दोपहर तक भी इस मामले में पुलिस की कोई कार्रवाई न होने से समाज के सैकड़ों युवक सड़कों पर उतर आए और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग: करीब 2 घंटे तक थाने का घेराव करने के बाद एसडीओपी मल्हारगढ़ रघु केसरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच दल गठित कर संदेह के आधार पर संदिग्ध स्थान पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू की. समाज के लोगों ने इस मामले में जल्द ही युवती को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी युवकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Read More:

पाटीदार समाज का महा अधिवेशन आज: रविवार के दिन मंदसौर के दलोदा में पाटीदार समाज का महा अधिवेशन होने वाला है, और इसमें शिरकत करने के लिए आसपास के जिलों के हजारों लोग यहां पहुंचने वाले हैं. इसी दौरान यह घटना होने से पाटीदार समाज युवा संगठन के पदाधिकारीयों ने चेतावनी दी है कि, अधिवेशन खत्म होने तक यदि युवति की तलाश नहीं की गई तो तमाम लोग मंदसौर पहुंचकर जिला मुख्यालय के कार्यालय का घेराव करेंगे. इस मामले में एसडीओपी मल्हारगढ़ रघु केसरी ने कहा कि जल्द ही युवती को तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.