मंदसौर। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण और लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बाजारों में बेकाबू भीड़ करने वाले लोगों और जनप्रतिनिधियों के पास बेवजह आने-जाने वाले लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कई जनप्रतिनिधि और नेता भी कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में रोजाना उनकी आम लोगों से हो रही मुलाकातों से लोगों के बीच तेजी से संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अब जिले के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से भी नियमों के दायरे में रहकर ही संपर्क और कारोबार करने की अपील की है.
बता दें, अनलॉक होने के बाद पूरे जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शहरी इलाकों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन हालातों में इस बीमारी के कम्युनिटी में फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
इस मामले में मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बाजारों में बेवजह बढ़ रही ग्राहकों की भीड़ और जनप्रतिनिधियों के संपर्क में बेवजह आने जाने वाले लोगों को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने आम लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि एक दूसरे के संपर्क की वजह से ही यह महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके परिणाम काफी गंभीर तौर पर भुगतने पढ़ सकते हैं. विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अनलॉक के नियमों के दौरान कारोबार कर रहे हैं व्यापारियों से भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल