मंदसौर। लॉकडाउन 4.0 और आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर मंदसौर में प्रशासन ने मंडी कारोबार को अब और तेजी से आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. शुक्रवार से जिले की तमाम मंडियों में सभी उपज की खुली नीलामी शुरू होगी. प्रशासनिक आदेश के बाद पूरे जिले के किसान जिले की किसी भी मंडी में बिना रोक-टोक के अपना माल बेच सकेंगे.
कोरोना वायरस के हालात नियंत्रण में होने से जिला प्रशासन ने अब जिले की तमाम मंडियों को विधिवत चालू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पिछले 2 हफ्ते से प्रशासन केवल 25-25 गांवों के किसानों को ही अपनी उपज मंडी में लाकर बिक्री के लिए बुला रहे थे.
हालांकि गुरुवार तक चली इस व्यवस्था से किसान और व्यापारी काफी खुश हैं. मंडी सचिव एच एस चौधरी ने बताया कि शुक्रवार से मंडी में अब खुला व्यापार शुरू होगा. वहीं उन्होंने कहा कि अब जिले के सभी किसान एक साथ अपनी उपज मंडियों में बेंच सकेंगे.