ETV Bharat / state

मंदसौर दूषित पानी से बढ़ी बीमारी, सैकड़ों लोग बीमार, कलेक्टर पहुंचे गांव, पेयजल व्यवस्था रोकी - gandhi sagar dam mandsaur

गरोठ तहसील के बरखेड़ा लोया में दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने गांव में पेयजल व्यवस्था पर रोक लगा दी है. पानी पीने से जो लोग बीमार हुए हैं उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर किया जा रहा है. हालांकि किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं होने की बात भी सामने आई है. (mandsour collector visit village) (mandsour collector) (gandhi sagar dam water)

gandhi sagar dam mandsaur
मंदसौर दूषित पानी से बढ़ी बीमारी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:41 PM IST

मंदसौर। गांधी सागर के किनारे बसे ग्राम बरखेड़ा लोया में ग्राम पंचायत की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पंचायत द्वारा लंबे समय से डैम का दूषित पानी सीधे पेयजल के तौर पर सप्लाई कर देने से गांव के कई लोग बीमार हो गए हैं. गुरुवार शाम से डैम का पानी पीने से करीब 140 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने की बात सामने आई है. सभी मरीजों का इलाज गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. (mandsour collector)

मंदसौर दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार

हरकत में आया प्रशासन: बताया जा रहा है कि, ग्राम पंचायत द्वारा गांधी सागर डैम का पानी पंचायती कुएं में डाल कर उसी के जरिए गांव में पेयजल के तौर पर सप्लाई किया जा रहा था. इस पानी के पीने से लंबे समय से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे है. हालांकि इस बीमारी को सीजनल मानते हुए ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. सुबह पीएचई के अमले ने कुएं के पानी की सप्लाई रोक दी और दोबारा ग्राम पंचायत के कुएं के पानी की जांच की. जांच में यह पानी पीने योग्य नहीं पाए जाने के बाद प्रशासन ने सरपंच सत्यनारायण पाटीदार के निजी कुएं से पानी की सप्लाई व्यवस्था शुरू की.

इस घटना के बाद गरोठ तहसील का स्वास्थ्य अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और मरीजों का गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज शुरू किया. प्रशासन के मुताबिक अब हालात काबू में है. इस घटना के बाद कलेक्टर गौतम सिंह भी दोपहर बाद ग्राम बरखेड़ा लोया पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. पिछले कई दिनों से डैम का पानी ग्राम पंचायती पंचायत के पेयजल कुएं जरिए सप्लाई होने से अब तक करीब 300से 400 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए है. (mandsour collector visit village)

MP Mandsaur Lokayukt Raid : मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई, पंचायत सचिव 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव: पीएचई विभाग के एसडीओ हर्ष कोल ने गांव में पहुंचकर पेयजल कुए की पानी की सैंपल लिए और जांच के बाद यह पानी पीने योग्य नहीं पाया गया तो तत्काल उसकी सप्लाई रोक दी. दोपहर बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और शुद्ध पेयजल पीने की व्यवस्था भी कराई. कलेक्टर ने मौके पर बैठकर 40 लाख रुपए की लागत से गांव में फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाया और इसे अब जल्द ही स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा. कलेक्टर ने ग्रामीणों को दूषित पेयजल नहीं पीने और डैम के पानी का पेयजल में उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी है. (water supply stopped in mandsour) (mp mandsour news) (gandhi sagar dam water)

मंदसौर। गांधी सागर के किनारे बसे ग्राम बरखेड़ा लोया में ग्राम पंचायत की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पंचायत द्वारा लंबे समय से डैम का दूषित पानी सीधे पेयजल के तौर पर सप्लाई कर देने से गांव के कई लोग बीमार हो गए हैं. गुरुवार शाम से डैम का पानी पीने से करीब 140 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने की बात सामने आई है. सभी मरीजों का इलाज गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. (mandsour collector)

मंदसौर दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार

हरकत में आया प्रशासन: बताया जा रहा है कि, ग्राम पंचायत द्वारा गांधी सागर डैम का पानी पंचायती कुएं में डाल कर उसी के जरिए गांव में पेयजल के तौर पर सप्लाई किया जा रहा था. इस पानी के पीने से लंबे समय से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे है. हालांकि इस बीमारी को सीजनल मानते हुए ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन गुरुवार दोपहर के बाद उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. सुबह पीएचई के अमले ने कुएं के पानी की सप्लाई रोक दी और दोबारा ग्राम पंचायत के कुएं के पानी की जांच की. जांच में यह पानी पीने योग्य नहीं पाए जाने के बाद प्रशासन ने सरपंच सत्यनारायण पाटीदार के निजी कुएं से पानी की सप्लाई व्यवस्था शुरू की.

इस घटना के बाद गरोठ तहसील का स्वास्थ्य अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और मरीजों का गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज शुरू किया. प्रशासन के मुताबिक अब हालात काबू में है. इस घटना के बाद कलेक्टर गौतम सिंह भी दोपहर बाद ग्राम बरखेड़ा लोया पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. पिछले कई दिनों से डैम का पानी ग्राम पंचायती पंचायत के पेयजल कुएं जरिए सप्लाई होने से अब तक करीब 300से 400 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए है. (mandsour collector visit village)

MP Mandsaur Lokayukt Raid : मंदसौर में लोकायुक्त की कार्रवाई, पंचायत सचिव 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव: पीएचई विभाग के एसडीओ हर्ष कोल ने गांव में पहुंचकर पेयजल कुए की पानी की सैंपल लिए और जांच के बाद यह पानी पीने योग्य नहीं पाया गया तो तत्काल उसकी सप्लाई रोक दी. दोपहर बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और शुद्ध पेयजल पीने की व्यवस्था भी कराई. कलेक्टर ने मौके पर बैठकर 40 लाख रुपए की लागत से गांव में फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव बनाया और इसे अब जल्द ही स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा. कलेक्टर ने ग्रामीणों को दूषित पेयजल नहीं पीने और डैम के पानी का पेयजल में उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी है. (water supply stopped in mandsour) (mp mandsour news) (gandhi sagar dam water)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.