मंदसौर। मध्यप्रदेश में आए दिन बाबू, कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की खबरें सामने आती रहती है. वहीं शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद लोकायुक्त कार्रवाई कर इन रिश्वतखोरों का पकड़ने में कामयाबी भी हासिल करता है. इसके बाद भी लोग रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं मंदसौर में भी रिश्वत लेने का मामला सामने आया है (income tax officer arrest for bribe). जहां एक आयकर अधिकारी (income tax officer) को साबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है.
Agar Bribe News रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पंचायत सचिव, उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई
-
The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested an Income Tax Officer (ITO) of Mandsaur, Madhya Pradesh for demanding and accepting a bribe of Rs 5 lakhs from the complainant. The arrested accused will be produced tomorrow before the Special Judge for CBI cases in Indore.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested an Income Tax Officer (ITO) of Mandsaur, Madhya Pradesh for demanding and accepting a bribe of Rs 5 lakhs from the complainant. The arrested accused will be produced tomorrow before the Special Judge for CBI cases in Indore.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 22, 2022The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested an Income Tax Officer (ITO) of Mandsaur, Madhya Pradesh for demanding and accepting a bribe of Rs 5 lakhs from the complainant. The arrested accused will be produced tomorrow before the Special Judge for CBI cases in Indore.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 22, 2022
आयकर अधिकारी को किया गिरफ्तार: मंदसौर के एक आयकर अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने आयकर अधिकारी (income tax officer) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अधिकारी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है (income tax officer arrest for bribe). जिसकी फर्म महाराष्ट्र में बिजली के स्विच बनाती है.
वहीं गिरफ्तार आरोपी अधिकारी को बुधवार को इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा.
(अपडेट जारी)