ETV Bharat / state

मल्हारगढ़- महू नीमच हाईवे पर दो बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में यात्री घायल - Fierce collision of two buses

बीती रात मल्हारगढ़- महू नीमच हाईवे पर स्थित चलदु गांव के पास दो बसों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बस सवार यात्री घायल हो गए.

Two buses collide on Mhow Neemuch Highway
दो बसों की जोरदार टक्कर
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:26 AM IST

मंदसौर। मल्हारगढ़- महू नीमच हाईवे पर स्थित चलदु गांव के पास दो बसों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल नीमच ले जाया गया है.

दो बसों की जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, तो पीछे से आ रही बस टकरा गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान के रातारामगढ़ से चलकर भवानी बस कोल्हापुर जा रही थी. इस बीच यह हादसा हो गया.घटना देर रात की है

Two buses collide on Mhow Neemuch Highway
दो बसों की जोरदार टक्कर

ये यात्री हादसे के दौरान घायल हुए है. दुर्गा पुत्र फकीरचंद मेघवाल (22)निवासी पड़दा नीमच , महेंद्र पुत्र हरिराम जाट (26) निवासी नागौर राजस्थान , मुन्ना पुत्र चतराराम जाट (35)निवासी नागौर को गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमच भर्ती करवाया गया है.

मंदसौर। मल्हारगढ़- महू नीमच हाईवे पर स्थित चलदु गांव के पास दो बसों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल नीमच ले जाया गया है.

दो बसों की जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, तो पीछे से आ रही बस टकरा गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान के रातारामगढ़ से चलकर भवानी बस कोल्हापुर जा रही थी. इस बीच यह हादसा हो गया.घटना देर रात की है

Two buses collide on Mhow Neemuch Highway
दो बसों की जोरदार टक्कर

ये यात्री हादसे के दौरान घायल हुए है. दुर्गा पुत्र फकीरचंद मेघवाल (22)निवासी पड़दा नीमच , महेंद्र पुत्र हरिराम जाट (26) निवासी नागौर राजस्थान , मुन्ना पुत्र चतराराम जाट (35)निवासी नागौर को गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमच भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.