मंदसौर। मल्हारगढ़- महू नीमच हाईवे पर स्थित चलदु गांव के पास दो बसों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल नीमच ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, तो पीछे से आ रही बस टकरा गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान के रातारामगढ़ से चलकर भवानी बस कोल्हापुर जा रही थी. इस बीच यह हादसा हो गया.घटना देर रात की है
![Two buses collide on Mhow Neemuch Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-01-sadak-hadsa-mpc10094_18122020091538_1812f_1608263138_620.jpg)
ये यात्री हादसे के दौरान घायल हुए है. दुर्गा पुत्र फकीरचंद मेघवाल (22)निवासी पड़दा नीमच , महेंद्र पुत्र हरिराम जाट (26) निवासी नागौर राजस्थान , मुन्ना पुत्र चतराराम जाट (35)निवासी नागौर को गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमच भर्ती करवाया गया है.