मंदसौर। कोरोना संकट में हर कोई आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. जहां मंदसौर जिले में मां दुधाखेड़ी मंदिर प्रबंध समिति ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को 10 लाख रूपए का चेक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किया.
दुधाखेड़ी माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प और सचिव गरोठ एसडीएम कैलाश चंद ठाकुर और प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा इस वैश्विक महामारी में कोरोना से बचाव के लिए राशि 10 लाख रूपए की राशि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को दी गई, जो इस आपदा की घड़ी में लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं.