मंदसौर। जिले में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से दहशत में थे, वहीं अब एक प्रकोप सामने आया गया है. मंदसौर-राजस्थान की सीमा से लगी दो तहसीलों में बीती रात राजस्थान की तरफ से घुसे टिड्डियों ने फसलों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सुबह के वक्त भानपुरा और गरोठ तहसीलों के कई गांवों में घुसे करोड़ों टिड्डियों ने किसानों के खेतों में खड़ी हरी सब्जियां, फलों के पौधों को नष्ट कर दिया है.
राजस्थान की सीमा से लगी भानपुरा तहसील के नावली पठार और नीमथूर के अलावा गरोठ तहसील के वर्मा गांव में घुसे टिड्डियों ने किसानों की खेतों में खड़ी बैंगन, गोभी, ककड़ी, गिलकी और तरबूज के अलावा खरबूज की फसलों को चट कर लिया है. कीट पतंगों के अचानक हुए हमले से किसान परेशान हो गए हैं.
हालांकि कृषि विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल पर सुझाव देकर किसानों को फसलों को बचाने के लिए अपने खेतों में जाकर थालियां बजाने की अपील की है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने तत्काल खेतों की जुताई करने के लिए भी कहा है. वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने कृषि विज्ञान केंद्र और उद्यानिकी महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों को मौके पर रवाना कर दिया है. कोरोना वायरस के दौर में अचानक टिड्डी दल के हुए हमले से अब किसानों पर दोहरी मार पड़ी है.