मंदसौर। राजस्थान की सीमा से सटे मंदसौर जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ अब पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
टोटल लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है. बावजूद इसके बाजारों में घूम रहे बाइक सवारों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदसौर शहर में 50 से अधिक वाहन जब्त कर लिए हैं.
इस दौरान पुलिस ने तमाम चौराहों की नाकेबंदी कर दी है और जब्त वाहनों की रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दी है. एसपी ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जेल भेज देने की चेतावनी दी है. एसपी हितेश चौधरी ने घरों में बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे लोगों का धन्यवाद अदा करते हुए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जेल भेजने की बात कही है.